Geetanjali Angmo: सोनम वांगचुक के साथ दीवार की तरह खड़ी हुई उनकी पत्नी गीतांजलि, जानें कहां से हुई है उनकी पढ़ाई

Geetanjali Angmo: सोनम वांगचुक के साथ दीवार की तरह खड़ी हुई उनकी पत्नी गीतांजलि, जानें कहां से हुई है उनकी पढ़ाई

गीतांजलि अंगमो

क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद देशभर में इस मामले पर चर्चा तेज हो गई है. लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन होने के बाद सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, उनपर आरोप है कि उनके भड़काने के बाद हिंसा भड़क गई, सोनम वांगचुक को लेह से जोधपुर जेल में भेजा गया है. तब से ही उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो उनपर लगे सभी आरोपों के जवाब दे रही हैं. गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में रिहाई की याचिका दायर करते हुए गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया.

सोनम वांगचुक की पत्नी ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कानून मंत्री को भी लेटर लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला. सोनम वांगचुक के साथ दीवार की तरह खड़ी हुई उनकी पत्नी गीतांजलि ने कहां तक पढ़ाई की है आइए जानते…

पंजाबी परिवार में जन्मीं

गीतांजलि अंगमो एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. गीतांजलि अंगमो अपने पति सोनम वांगचुक पर पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोपों को लेकर काफी मुखर नजर आईं हैं. गीतांजलि अंगमो का जन्म ओडिशा के बालासोर में एक पंजाबी परिवार में हुआ.

कहां तक की पढ़ाई?

गीतांजलि अंगमो ने फकीर मोहन यूनिवर्सिटी से भौतिकी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (XIMB) से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की.

वुमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड से सम्मानित

शिक्षा और सामुदायिक विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें 2022 में भारत सरकार द्वारा नीति आयोग के माध्यम से वुमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

सफल एंटरप्रेन्योर हैं गीतांजलि अंगमो

गीतांजलि अंगमो एक सफल एंटरप्रेन्योर और सोशल एंटरप्रेन्योर हैं, उन्होंने पुषण और शंघाई पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की शुरुआत की. वो हेलिओस बुक्स, ओम हॉस्पिटल्स, ओम ट्रस्ट और लव योर लिवर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की संस्थापक हैं, उन्होंने हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख की स्थापना की.

महाराष्ट्र इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की सलाहकार

महाराष्ट्र इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की सलाहकार रही हैं. इसके अलावा, वह चेन्नई के एक प्रसिद्ध कैम्ब्रिज स्कूल की प्रमुख भी रह चुकी हैं. उनका काम समाज और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में प्रेरणादायक है.

अध्यात्म में गहरी रुचि

गीतांजलि अंगमो कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक हैं, उन्हें ओडिसी और रूसी बैले नृत्य, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और पियानो बजाने में बहुत दिलचस्पी है. उमकी आध्यात्म में गहरी रुचि हैं, उन्होंने जीवनभर श्री अरविंद के दर्शन, वेदों और उपनिषदों का अध्ययन किया. वो योग, प्राणायाम का अभ्यास करती हैं.

यह खबर भी पढ़ें-AI Skills: एआई की मदद से बनाएं करियर, ये 5 स्किल्स आएंगी बड़ी काम, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *