गौतम गंभीर की बड़ी प्लानिंग, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, BCCI को बताई वजह “ • ˌ

गौतम गंभीर की बड़ी प्लानिंग, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, BCCI को बताई वजह

इंडिया ए के साथ जाएंगे इंग्लैंड (Photo: PTI)

क्या सोचे, चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया तो गौतम गंभीर चैन से बैठ जाएंगे. जी नहीं, वो अब आगे की प्लानिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच अब 2026 के T20 वर्ल्ड कप और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की सोच रहे हैं. वो भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर तलाशने की सोच रहे हैं. उनके दिमाग में अब ये चल रहा है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज कैसे जिताई जाए? अपने इन इरादों को अमलीजामा पहनाने के लिए ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जाने वाले. उनका इरादा रोहित एंड कंपनी के साथ ना जाकर इंडिया ए के साथ ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने का है, जिसके बारे में उन्होंने BCCI से भी बात की है.

इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाएंगे गंभीर-रिपोर्ट

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो हेड कोच गंभीर उससे पहले ही इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. अगर गंभीर इंग्लैंड जाते हैं, तो ये पहली बार होगा जब सीनियर टीम का हेड कोच इंडिया ए टीम के साथ किसी दौरे पर जाएंगे.

गंभीर के फैसले की वजह क्या है?

अब सवाल है कि गंभीर के इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाने के फैसले के पीछे की वजह क्या है? इसकी एक प्रमुख वजह वर्ल्ड कप 2027 और उसके पहले होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोडमैप तैयार करना है. इसके अलावा टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी 20 जून से शुरू होगा. ऐसे में गंभीर उससे पहले इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाकर उन खिलाड़ियों की तलाश करेंगे, उन्हें परखने की कोशिश करेंगे जो रेड बॉल क्रिकेट में भारत की ताकत बन सकते हैं.