
गौतम गंभीर की कुर्सी छाने वाली है (फोटो-पीटीआई)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी अब सुरक्षित नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच पद से हटाया जा सकता है. रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम की कोचिंग संभालेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर को सिर्फ टेस्ट टीम की कोचिंग से हटाया जाएगा और वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के साथ बने रहेंगे.
(खबर अपडेट हो रही है)