1 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर: पैन कार्ड, ATM और रेलवे से जुड़े ये 5 बड़े नियम बदलेंगे, समय पर नहीं समझे तो होगा नुकसान

1 जुलाई 2025—तारीख भले ही आम लग रही हो, लेकिन देश के करोड़ों लोगों की जेब और जीवनशैली पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है. एक साथ कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं—रेलवे टिकट से लेकर ATM चार्ज तक, पैन कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड भुगतान तक. यदि आपने इन बदलावों को समय रहते नहीं समझा, तो या तो जुर्माना भुगतना पड़ सकता है या फिर आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

1. रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले: आधार अनिवार्य

1 जुलाई से IRCTC की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है.

साथ ही, रेलवे ने किराए में भी मामूली बढ़ोतरी की है—0.50 पैसे से ₹0.02 प्रति किलोमीटर तक.

1 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर: पैन कार्ड, ATM और रेलवे से जुड़े ये 5 बड़े नियम बदलेंगे, समय पर नहीं समझे तो होगा नुकसान

2. नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार हुआ जरूरी

अब 1 जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है.

जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा, वरना उनका पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

3. HDFC क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए नई पेमेंट फीस

HDFC बैंक ने थर्ड-पार्टी ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) से क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है.

साथ ही, बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल्स की पेमेंट पर भी यह चार्ज लागू होगा, जिससे मासिक खर्च बढ़ सकता है.

4. ICICI बैंक ATM के बदले नियम: फ्री लिमिट के बाद चार्ज

ICICI बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट तय की है:

  • मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन
  • नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन

इसके बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 और बैलेंस चेक जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹10.50 चार्ज लिया जाएगा.

5. क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट अब महंगी

1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड के ज़रिए बिजली, पानी या गैस के बिल चुकाने पर भी अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

पहले यह सेवा मुफ्त थी, लेकिन अब यह खर्च आपके मासिक बजट को प्रभावित कर सकता है. EMI या ऑटो-डेबिट यूज़र्स को इस बदलाव से ज्यादा सतर्क रहना होगा.