
मच्छरों से बचाव के लिए अधिकांश लोग रिफिल मशीन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक खास लिक्विड भरा होता है जो गर्म होकर मच्छरों को दूर भगाता है। अब आप यह लिक्विड घर पर ही सस्ते और आसानी से बना सकते हैं, करीब 3 रुपए प्रति रिफिल के हिसाब से।
रिफिल बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- कपूर (एक पैकेट)
- तारपीन तेल (1 लीटर)
कपूर किराने की दुकान से और तारपीन तेल हार्डवेयर शॉप से आसानी से मिल जाता है और इन दोनों की कीमत भी कम होती है।
लागत का हिसाब
- कपूर का एक पैकेट लगभग 20 रुपए
- 1 लीटर तारपीन तेल लगभग 45 रुपए
कुल खर्च: 65 रुपए
कितनी मात्रा बनती है?
1 पैकेट कपूर और 1 लीटर तारपीन से लगभग 24 माह यानी 2 साल तक का मच्छर भगाने वाला लिक्विड तैयार किया जा सकता है।
बनाने की विधि
- कपूर की एक टिक्की को बारीक पीसकर चूर्ण जैसा बना लें, ताकि उसमें कोई बड़ा टुकड़ा न रहे।
- पुरानी रिफिल से रॉड निकालें और उसमें पिसा हुआ कपूर डालें।
- अब तारपीन तेल डालकर रॉड को फिट कर लें।
- रिफिल को बंद कर खूब हिलाएं ताकि कपूर तेल में पूरी तरह घुल जाए।
- आपका मच्छर भगाने वाला घरेलू लिक्विड तैयार है।
फायदे
- केवल 65 रुपए खर्च करके 2 साल तक रिफिल प्रयोग कर सकते हैं।
- महंगे बाजार के उत्पादों की तुलना में बहुत सस्ता और किफायती।
- बिना केमिकल के आसान सामग्री से घर पर खुद बनाएं।