‘KL Rahul के साथ हो रही नाइंसाफी’, Gautam Gambhir पर फूटा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा “ • ˌ

'KL Rahul is facing injustice...', former Indian cricketer gets angry at Gautam Gambhir'KL Rahul is facing injustice...', former Indian cricketer gets angry at Gautam Gambhir
‘KL Rahul is facing injustice…’, former Indian cricketer gets angry at Gautam Gambhir

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बैटर कृष्णामाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने टीम मैनेजमैंट को केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन बदलने पर भड़ास निकाली। केएल राहुल ने नंबर 5 पर वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद से उनकी बैटिंग पोजीशन में बदलाव हो रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में राहुल को नंबर 6 पर भेजा जा रहा है। उनकी पोजीशन पर अक्षर को मौका मिल रहा है। इस फैसले से नाखुश होकर कृष्णामाचारी श्रीकांत खुश नजर नहीं आ रहे हैं और इसको लेकर उन्होंने कोच गौतम गंभीर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई

दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा,
“श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए एक अच्छी बात है, लेकिन मुझे केएल राहुल के लिए बहुत अफसोस होता है। अक्षर जरूर 30-40 रन बना रहे हैं, लेकिन जो कुछ भी केएल के साथ हो रहा है, वह सही नहीं है। उनके रिकॉर्ड को देखिए, उन्होंने नंबर-5 पर शानदार प्रदर्शन किया है, एक शानदार रिकॉर्ड के साथ। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन उनकी स्थिति के बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह नंबर 6 या 7 पर बैटिंग करते हैं तो वह 6 या 7 रन ही बनाते हैं। यह अन्याय है।”

श्रीकांत ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा,
“गंभीर जो तुम कर रहे हो वह सही नहीं हैं। हां, परिस्थिति के अनुसार, भारत अक्षर को नंबर 5 पर भेज सकता है, लेकिन एक स्थायी रणनीति नहीं हो सकती। अगर तुम बदलाव ऐसे ही करते रहोगे, तो तुम जानते हो कि क्या होगा, एक अहम मैच होगा जहां सब कुछ बिखर जाएगा, मुझे अक्षर से कोई दिक्कत नहीं, वह अपने मौकों का पूरा फायदा उठा रहा है, लेकिन अगर तुम राहुल को क्रम में नीचे धकेल रहे हो फिर पंत को नंबर 6 पर खिलाओ। राहुल के आत्मविश्वास को कमजोर क्यों करना? वह एक खिलाड़ी है जिसने विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।”

बता दें कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से प्रभावित नहीं कर पाए। राहुल ने नंबर 6 पर चार पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 46 गेंद पर 42 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन का है।