इन शेयरों पर लट्टू हुए विदेशी निवेशक! देखें पूरी लिस्ट

FIIs की लिस्ट में ये भी शामिल इन बड़ी खरीदारियों के अलावा, विदेशी निवेशकों ने कई और मिडकैप कंपनियों में भी अपना भरोसा दिखाया है. उनकी लिस्ट में गेब्रियल इंडिया, पीसीबीएल केमिकल, साउथ इंडियन बैंक, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, रिलायंस पावर, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, थंगामायिल ज्वैलरी और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं, जहाँ उन्होंने अपनी हिस्सेदारी थोड़ी-थोड़ी बढ़ाई है.