
लगातार बहता है खून
आंत के जिस हिस्से में पेट के कीड़े फंसे होते हैं वहां से लगातार खून बहता रहता है। जिसकी वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है और त्वचा पीली पड़ने लगती है। दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शेरावत ने बताया कि अगर आपकी आंतों के अंदर कीड़े हैं तो शरीर में कुछ बदलाव दिखने लगते हैं। इनमें खाना न खा पाना पेट फूलना खाने के तुरंत बाद मल निकल जाना उल्टी कुपोषण आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं पेट में मौजूद कीड़ों को खत्म करने के लिए डाइट में कौन से 5 फूड शामिल करने चाहिए।
हल्दी
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी एंटीमाइक्रोबियल गुण सभी तरह के पेट के कीड़ों को दूर करने में मदद करते हैं। हल्दी का इस्तेमाल पेय पदार्थों खासकर दूध या छाछ में किया जा सकता है। इसके नियमित सेवन से पेट के कीड़ों से छुटकारा मिलता है।
कच्चा पपीता
एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच कच्चा पपीता और एक चम्मच शहद मिलाकर एक हफ्ते तक रोजाना खाली पेट पिएं। इस उपाय को करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीजों में मौजूद कुकुरबिटासिन नामक यौगिक में एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं जो कीड़ों को लकवा मारकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक चम्मच भुने हुए कद्दू के बीजों को आधा कप पानी और नारियल के दूध में मिलाएं। इस मिश्रण को एक हफ्ते तक रोज सुबह खाली पेट पिएं।
HMPV Virus पर WHO का पहला रिएक्शन आया सामने वायरस को लेकर कर दिए कई खुलासे
लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसे खाने के लिए करीब एक हफ्ते तक रोजाना खाली पेट कच्चा लहसुन चबाएं या लहसुन की चाय बनाकर पिएं।
लौंग
लौंग में एंटी-पैरासिटिक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो पेट के कीड़ों के साथ-साथ उनके अंडों से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। लौंग के उपाय को आजमाने के लिए सबसे पहले लौंग को पानी में 5 मिनट तक उबालें और छान लें। इसके बाद इस पानी का सेवन करें। अच्छे नतीजों के लिए इस पानी का सेवन हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
दूध में फेंटा हुआ अंडा मिलाकर पीने से क्या होता है? 2 बीमारियों पर दिखा ऐसा असर फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें
Disclaimer: ़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।