
पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को RSS के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में पीएम मोदी डाक टिकट और विशेष सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान दोनों की खासियत के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि 100 रुपये के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की छवि और समर्पण भाव से नमन करते स्वयंसेवक दिखाई देते हैं. पीएम ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर है. संभवत: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.
संघ शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले भी मौजूद रहे. इस मौके पर संघ के 100 वर्ष पूरे पर एक सिक्का और डॉक स्टांप जारी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया. आज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी शामिल हुए.