पाकिस्तान में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा, चैंपियंस ट्रॉफी में 16 साल से जो नहीं हुआ, AUS vs ENG मैच में क्या इस बार होगा? “ • ˌ

पाकिस्तान में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा, चैंपियंस ट्रॉफी में 16 साल से जो नहीं हुआ, AUS vs ENG मैच में क्या इस बार होगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच (Photo: PTI/Getty)

22 फरवरी का दिन पाकिस्तान के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि उसकी जमीन पर ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वन्दिता का रोमांच भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर से कम नहीं होता. ऐसे में खुद की टीम भले ही दुबई में 23 फरवरी को होने वाले करो या मरो के मुकाबले में जुटी होगी, पर इधर पाकिस्तान के लोगों के लिए रोमांच और मजा भरपूर रहने वाला है.

पाकिस्तान में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा

अब एक बात तो साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बहाने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ना सिर्फ लाहौर में बल्कि पाकिस्तान की जमीन पर ही पहली बार किसी इंटरनेशनल मुकाबले में टकराते दिखेंगे. मतलब, क्रिकेट में ऐसा नजारा वहां की आवाम के लिए पहली बार देखने को मिलेगा. पर क्या इससे टूर्नामेंट में 16 साल का इतिहास बदलेगा? ये इतिहास चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले मैचों के आंकड़े से जुड़ा है.

2009 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारा इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक खेले 5 मुकाबलों में 3 बार इंग्लैंड जीता है, जबकि 2 मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को ये दोनों जीत मिली कब? 2006 और 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में. ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में खेले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद इंग्लैंड को नहीं हराया है. उसके बाद 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुई भिड़ंत में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. दोनों टीमों के बीच इस ICC टूर्नामेंट में पहली टक्कर 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी और वहां भी इंग्लैंड जीता था.

क्या बदलेगा 16 साल का इतिहास?

अब 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी खेला जा रहा है. मतलब 16 साल बीत चुके हैं. मगर इस बीच खेले दो चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नहीं हराया? क्या इस बार वो दिखेगा, जो 16 साल से नहीं दिखा? इसमें दो राय नहीं की ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट जीतने की हॉट फेवरेट है. मगर बड़ा सवाल ये है कि क्या पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में उसके लिए अपने सबसे बड़े प्रतिद्वन्दी इंग्लैंड को हराना संभव होगा?

क्या कहते हैं आंकड़े?

दोनों टीमों के बीच खेले पिछले 5 वनडे के आंकड़े देखें तो बाजी 3-2 से ऑस्ट्रेलिया के फेवर में दिखती है. ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में भी 160 मैच खेलने के बाद 90-65 से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से आगे हैं. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपना ट्रेक रिकॉर्ड सुधार पाने की काबिलियत तो पूरी है. मगर बड़े खिलाड़ियों के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी में उसी धार और रफ्तार जो कमजोर पड़ी है, उसके बगैर वो ऐसा कैसे करेगी, लाहौर में देखना दिलचस्प रहेगा.