
उमर अकमल ने तो रुला दिया (फोटो-GETTY IMAGES)
एक ओर जहां क्रिकेट खिलाड़ी एक ही मैच और टूर्नामेंट से लाखों करोड़ों कमा लेते हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को कई मैच जिताने वाला एक खिलाड़ी इतने बुरे दिन देख रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उमर अकमल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उमर अकमल ने एक टॉक शो में बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास बेटी को स्कूल भेजने तक के पैसे नहीं थे.
उमर अकमल ने सुनाई अपनी आपबीती
उमर अकमल ने टॉक शो में कहा, ‘बेटी को मैकडॉनल्ड में खिलाने के पैसे नहीं थे मेरे पास. मैं बड़ी ईमानदारी से ये बात कह रहा हूं. मैंने अपनी बेटी को 8 महीने से स्कूल नहीं भेजा क्योंकि फीस भरने के पैसे नहीं थे.’ उमर अकमल ने बताया कि उनके परिवार में किसी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया, सिर्फ उनकी पत्नी मुश्किल वक्त में साथ खड़ी रही. उमर अकमल बोले, ‘मेरी पत्नी मेरी बेस्ट फ्रेंड है. उसने कहा कि कोई बात नहीं मैं तुम्हारे साथ ही खड़ी हूं.’ उमर अकमल ये सच्चाई बताते हुए काफी इमोशनल दिखाई दिए.
Rula diya umar bhai😭#ChampionsTrophy2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/HQE1FoYyrm
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) March 5, 2025
बाबर आजम के चचेरे भाई हैं उमर
उमर अकमल पाकिस्तान के बड़े सुपरस्टार माने जाते थे लेकिन कुछ गलतियों की वजह से उनका करियर अचानक खत्म हो गया. उमर अकमल और बाबर आजम दोनों चचेरे भाई हैं. बाबर जब क्रिकेट का ककहरा सीख रहे थे तो उस वक्त उमर अकमल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज थे. लेकिन उमर अकमल ने हाल ही में आरोप लगाया कि बाबर ने उनकी कोई मदद नहीं की. यहां तक कि उन्होंने ये कहा कि अपने फेवरेट लड़कों को खिलाने के चक्कर में बाबर ने पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ ही तैयार नहीं की.
उमर अकमल का करियर
उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से 1003 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 121 मुकाबलों में 3194 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 20 अर्धशतक निकले. टी20 में भी इस खिलाड़ी ने 26 की औसत से 1690 रन बनाए. अपने करियर में उमर अकमल ने कुल 25 शतक लगाए. अकमल पिछले 6 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. 2019 में उन्होंने आखिरी मैच खेला था. महज 28 साल की उम्र में ये खिलाड़ी टीम से बाहर हुआ और उसके बाद उनकी वापसी ही नहीं हुई.