पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर”` पैर से गला. दबाया, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी खौफनाक मौत

पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर”` पैर से गला. दबाया, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी खौफनाक मौत

Karnataka Crime News: देशभर में इन दिनों महिला से जुड़े अपराधों के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं. सोनम रघुवंशी और तेलंगाना की ऐश्वर्या के बाद अब कर्नाटक से भी प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने का एक मामला सामने आया है. यहां के तुमकुरु जिले में महिला ने पति की हत्या कर उसके शव को लगभग 30 किलोमीटर दूर फेंक दिया.

गले में पैर रखकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमंगला ने 24 जून 2025 को अपने पति शंकरमूर्ति पर पहले मिर्च पाउडर फेंका फिर उसे डंडे से पीटा और उसके बाद पति के गले पर पैर रखकर उसे मार डाला. पति की उम्र 55 साल के आसपास की बताई जा रही है. बता दें कि सुमंगला टिपटूर में कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में एक रसोइया के तौर में काम करती थी. उसपर आरोप है कि उसने पति की हत्या की साजिश करदालुसांते गांव के निवासी अपने प्रेमी नागराजू के साथ मिलकर की.

प्रेम संबंध के चलते की हत्या
पुलिस के मुताबिक शंकरमूर्ति को सुमंगला और नागराजू के बीच प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था. उसने दोनों के इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद दोनों ने शंकरमूर्ति की हत्या कर उसके शव को एक बोरे में भरा और उसे 30 किलोमीटर दूर ले गए. यहां उन्होंने शव को एक बागान में स्थित कुएं में फेंक दिया. मामला पुलिस में शंकरमूर्ति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रकाश में आया.

पुलिस ने किया पर्दाफाश
नॉनविनाकेरे पुलिस ने शुरुआत में शंकरमूर्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज की, लेकिन जांच के दौरान उन्होंने पीड़ित के फार्महाउस में बिस्तर पर मिर्च पाउडर के दाग और संघर्ष के निशान देखे. इसके बाद पुलिस ने सुमंगला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड चेक किए, जिसके बाद इस घटना का खौफनाक पर्दाफाश हुआ. पुलिस के मुताबिक सुमंगला ने अपने पति की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि ुसे लगा कि वह उसके प्रेमी के साथ रिश्ते के बीच में आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *