सुबह सुबह पीलीभीत में भीषण एनकाउंटरः 3 खालिस्तानी आतंकियों को किया छलनी-भारी हथियार बरामद “ • ˌ

Fierce encounter in Pilibhit early in the morning: 3 Khalistani terrorists gunned down, heavy weapons recovered
Fierce encounter in Pilibhit early in the morning: 3 Khalistani terrorists gunned down, heavy weapons recovered

इस खबर को शेयर करें

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड/बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई. यूपी के पीलीभीत में हुई इस मुठभेड़ में तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इनके पास से दो एके सीरीज़ की गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी भी हुई है.

पीलीभीत पुलिस टीम और पंजाब पुलिस टीम से थाना पूरनपुर, पीलीभीत में रात में मुठभेड़ में हुई फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन तीनों की मौत हो गई. तीनों अपराधियों में गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसन प्रीत सिंह शामिल हैं.

पुलिस को मिली थी आतंकियों के पीलीभीत जाने की जानकारी
मुठभेड़ के बारे में बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, आज सुबह गुरदासपुर पुलिस ने यूपी के थाना पूरनपुर में आकर सूचना दी कि उनके थाने पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों के यहां होने की जानकारी मिली है. इस सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. तभी ही पूरे इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई. तभी पूरनपुर थाना क्षेत्र से कमरिया प्वॉइंट पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां पर एक बाइक पर तीन युवक हैं, जिनके पास संदिग्ध सामान है और वो खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए पीलीभीत की तरफ जा रहे हैं.

मुठभेड़ में ढेर हुए तीनों आतंकी
उन्होंने आगे कहा, इसके तुरंत बाद पंजाब पुलिस और हमारी टीम ने उनका पीछा किया. वहीं दूसरी ओर पूरनपुर आने वाले संभावित रास्तों के थाना गजरौला और थाना माधोटांडा को भी सूचित किया गया. इसी रस्ते में पीलीभीत और पूरनपुर के बीच एक पुल पड़ता है, वहां से वो नहर पटरी पर उतर गए और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और हमले में तीनों आतंकी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

खालिस्तानी आतंकी पंजाब के कई थानों को कर रहे टारगेट करने की प्लानिंग
बता दें कि खालिस्तानी आतंकियों के टारगेट पर पंजाब के कई थाने हैं. पंजाब में थानों पर हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पेंसिया और जीवन फौजी का हाथ हो सकता है. NIA ने कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस को दी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में थानों पर हमले को लेकर को आगाह किया था. ये रिपोर्ट खालिस्तानी आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर से पूछताछ और रेड में बरामद डिजिटल एविडेंस के आधार पर तैयार की गई थी.

एनआईए ने रिपोर्ट में किया खुलासा
NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 1984 की तरह खालिस्तानी आतंकी पंजाब में पुलिस स्टेशनों को डैड ड्राप मॉडल के तहत टारगेट कर रहे हैं. डेड ड्राप मॉडल में आतंकी संगठन किसी भी बिल्डिंग या शख्स को टारगेट करने के लिए मेमोरी चिप, पेन ड्राइव या डिजिटल चिप के ज़रिए अपना मेसेज जिसमे टारगेट, विस्फोटक की जगह बताई जाती है उसकी जानकारी अपने ओवर ग्राउंड वर्कर से शेयर करते है.

एनआईए को सर्च में मिली कई डिजिटल चिप और पैनड्राइव
सर्च के दौरान हाल ही में NIA को ऐसी कई डिजिटल चिप और पेनड्राइव हासिल हुई. उसी के आधार पर ये स्टेटस रिपोर्ट बनाई गई. पिछले एक महीने में पंजाब में अलग-अलग पुलिस स्टेशन और चौकियों पर हमले हुए हैं, जिनमे इसी डेड ड्राप मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. डेड ड्राप मॉडल के ज़रिए आतंकियों की साजिश को पकड़ना जांच एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती होती है.

नए लड़कों को लालच देकर फंसाते हैं आतंकी
इस मॉडल के ज़रिए आतंकी संगठन ज्यादातर नए लड़को का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें विदेश बुलाने और पैसे का लालच दिया जाता है.