
अक्षय कुमार की एक सलाह ने बदल दी महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की किस्मतImage Credit source: सोशल मीडिया
FICCI Frames 2025: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी पैनी नजर रखते हैं. इसका ताजा उदाहरण मुंबई में चल रहे ‘फिक्की फ्रेम्स’ के 25वें संस्करण में देखने को मिला. इस फिक्की फ्रेम्स 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई. इस खास मौके पर अक्षय कुमार महाराष्ट्र के सीएम का इंटरव्यू ले रहे थे. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को एक ऐसी सलाह दे डाली, जिसपर शायद ही किसी का ध्यान गया हो.
अक्षय कुमार सीएम देवेंद्र फडणवीस को को महाराष्ट्र पुलिस के जवानों के जूतों का डिजाइन बदलने का सुझाव दिया, ताकि वे अपराधियों का और तेजी से पीछा कर सकें और सीएम ने भी उनके इस सुझाव को ग्रीन सिग्नल दे डाला.
ऊंची एड़ी वाले जूतों से होती है दिक्कत
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, “सर, दरअसल ये बात फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई नहीं है, लेकिन मैंने कुछ समय से मुंबई पुलिस के जूतों पर गौर किया है. उनके जूतों की एड़ी ऊंची होती है, जिससे उन्हें दौड़ने में परेशानी होती है.” एक एथलीट होने के नाते अक्षय ने इसके स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को भी गिनाया. उन्होंने कहा, “इस तरह के जूते पहनने के बाद पुलिसवालों को पीठ या स्लिप डिस्क जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर उनके जूतों को री-डिजाइन किया जाए, तो वो महाराष्ट्र पुलिस के लिए बहुत फायदेमंद होगा और वे किसी भी अपराधी के पीछे तेजी से दौड़ सकेंगे.”
अक्षय कुमार बनाएंगे जूतों के डिजाइन
अक्षय कुमार बातें सुनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने उनसे कहा कि मैं आपसे ही ये गुजारिश करना चाहता हूं कि आप ही इन जूतों में कोई डिजाइन चेंज या नई सुविधा चाहते हैं, तो इसका सुझाव जरूर दें, क्योंकि आप एक्शन हीरो हो और आपको इन चीजों के बारे में ज्यादा पता है. सीएम से ग्रीन सिग्नल मिलते ही अक्षय तुरंत बोले, “जरूर सर, मैं जल्द ही ब्राउन रंग के शूज बनाकर आपको दिखाऊंगा और आपको वो ठीक लगे, तो आप देख लीजिए.” जिसपर देवेंद्र फडणवीस ने हामी भरते हुए कहा, “जरूर, हम इसे निश्चित रूप से अडॉप्ट करेंगे.”
जब ‘हैवान’ बनने पर अक्षय ने मांगी सीएम से सलाह
इसी बातचीत में अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म हैवान को लेकर मुख्यमंत्री से एक दिलचस्प सवाल पूछा. उन्होंने बताया कि वह फिल्म में एक निगेटिव किरदार निभा रहे हैं और इस बात को लेकर दुविधा में थे कि उन्हें ऐसा रोल करना चाहिए या नहीं.