FICCI FRAMES 2025: ‘हैवान’ की हार होगी… फिल्म में विलेन बनने पर बोले अक्षय कुमार, CM फडनवीस ने दी खास राय

Bollywood News: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. अक्षय यूं तो अपने एक्शन रोल्स के लिए काफी फेमस हैं, लेकिन इस बार वो कुछ नया करते नजर आएंगे. अक्षय आने वाले दिनों में एक विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म हैवान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच अक्षय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुए FICCI Frames 2025, में हिस्सा लेने पहुंचे.

इस इवेंट में अक्षय ने काफी मुद्दों पर बात की और खुलकर अपना पक्ष रखा. अक्षय ने इस फंक्शन में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की और उनसे खास बातचीत भी की. अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ में विलेन का रोल करने के विषय में भी सीएम फडनवीस से चर्चा की.

‘अंत में मैं हार जाउंगा’

अक्षय कुमार ने कहा कि इस बार वो कुछ अलग रोल करना चाहते हैं और फैंस को सरप्राइज करना चाहते हैं. इवेंट में पहुंचे खिलाड़ी कुमार ने कहा-‘मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं, जहां मैं विलेन बन रहा हूं. मैं सोच रहा था कि मैं ये करूं या ना करूं. इस फिल्म का नाम ‘हैवान’ है, लेकिन अंत में मैं हार जाउंगा, हैवान की हार होगी. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम फडनवीस ने कहा कि आपको बिल्कुल करना चाहिए. आपकी तरह के वर्सटाइल एक्टर को ऐसे किरदार बिल्कुल करने चाहिए. सीएम ने आगे कहा- किसी भी एक्टर के लिए ग्रोथ तभी होती है जब किरदारों में अलगपन हो. आखिरकार होना तो यही है कि विलेन हारेगा, लेकिन वो किरदार हीरो से ज्यादा लोगों पर असर छोड़ता है. यही क्रिएटिविटी है. लेकिन आप हीरो के तौर पर भी फिल्में करें.

मलयालम फिल्म ‘ओपम’ का रीमेक

इसके बाद अक्षय ने आगे कहा-‘मुझे लगा कि मुझे एक निगेटिव किरदार करना चाहिए, तो मैंने हामी भर दी. मैं ज्यादातर हीरो ही बनता हूं फिल्मों में. बात करें इस फिल्म की तो आने वाली फिल्म हैवान में अक्षय 17 सालों के बाद एक्टर सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2016 में आई मलयालम फिल्म ‘ओपम’ (Oppum) का रीमेक होने वाली है. ‘ओपम’ को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे. फिल्म में अक्षय और सैफ के अलावा एक्ट्रेस श्रिया पिल्गांवकर और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

FICCI फ्रेम्स का 25 वां संस्करण

FICCI फ्रेम्स का 25 वां संस्करण 7-8 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में आयोजित हो रहा है. अपनी रजत जयंती मनाते हुए, यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारत और दुनिया भर के उद्योग जगत के अग्रणी और दूरदर्शी लोगों को मीडिया परिदृश्य को आकार देने के 25 सालों के मौके पर किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *