
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है, जहाँ रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले दो बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। 9 साल का मासूम, ऋषी पासवान, घर के बाहर लगे झूले में खेल रहा था और रस्सी का फंदा गले में कस जाने से उसका दम घुट गया। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
खेलते-खेलते हुआ हादसा
यह हादसा कोतवाली बिंदकी के शाहबाजपुर गाँव का है। छोटकू पासवान के घर के बाहर टीन शेड के एक पोल पर बच्चों के खेलने के लिए नायलॉन की रस्सी से एक झूला लगाया गया था। शनिवार की शाम, जब परिवार के लोग अपने कामों में व्यस्त थे, तभी नौ साल का ऋषी पासवान उस झूले में झूल रहा था।
खेलते-खेलते उसने रस्सी से घुमरी बनाना शुरू कर दिया, तभी अचानक रस्सी का फंदा उसके गले में कस गया। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो बहनों का इकलौता भाई था ऋषी
बच्चे की बहन ने उसे झूले से लटकता देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के लोग दौड़कर पहुँचे और फंदे को काटकर बच्चे को नीचे उतारा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। ऋषी दो बहनों, दिव्यांशी और शिवांशी, का इकलौता भाई था। उसकी बहनें और माँ फूलमती रो-रोकर बेहाल हैं। ऋषी गाँव के ही एक परिषदीय विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र था।
जोनिहा चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह यादव ने बताया कि बच्चे का गला झूले की रस्सी में कस जाने से उसकी मौत हुई है।