
किसानों का प्रदर्शन.Image Credit source: PTI
किसान संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद का आह्वान किया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा. किसान नेताओं ने सड़कों, रेलों और दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया है. पंजाब बंद के मद्देनजर नॉर्दन रेलवे ने पंजाब जाने वाली 74 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने पंजाब बंद बुलाने की पुष्टि की और कहा कि प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई उत्तर अभी तक नहीं मिला है. इसलिए पंजाब बंद रखने का फैसला लिया गया है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.