
Natasha Stankovic: अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक की घोषणा काफी पहले कर चुकी हैं। दोनों सितारे अलग-अलग जीवन जी रहे हैं। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुए छः महीने हो गए हैं। तलाक के बाद नताशा और हार्दिक का यह पहला वैलेंटाइन डे है। इस मौके पर हार्दिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी नताशा (Natasha Stankovic) ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
नताशा को फिर याद आया हार्दिक का प्यार

वैलेंटाइन डे के खास दिन पर नताशा (Natasha Stankovic) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है। आइए आपको बताते हैं कि नताशा ने इस पोस्ट पर क्या कहा। सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के करीब छह महीने बाद निराश नजर आ रही हैं। नताशा (Natasha Stankovic) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि, ‘आप खोए नहीं हैं, आप बस अपनी जिंदगी के असहज दौर में हैं। जहां आपका पुराना अपना चला गया।’
पोस्ट के जरिए पूर्व पति हार्दिक पर लुटाया प्यार

नताशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। फैंस सोच रहे हैं कि नताशा किसकी बात कर रही हैं? क्या उनका इशारा हार्दिक की ओर है या फिर किसी नए पार्टनर की? कुछ लोगों का मानना है कि क्या उन्हें फिर से हार्दिक की याद आ रही है? आपको बता दें कि तलाक की घोषणा से पहले ही नताशा (Natasha Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया स्थित अपने घर चली गई थीं। वहां वह अगस्त्य और अपने परिवार के साथ रह रही हैं। नताशा अक्सर अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ऐसी थी हार्दिक-नताशा के रिश्ते कि जर्नी

हार्दिक पांड्या और नताशा (Natasha Stankovic) के रिश्ते की कहानी 2018 में शुरू हुई। जनवरी 2020 में इस जोड़े ने एक रोमांटिक तरीके से याट पर अपनी सगाई की घोषणा की। लॉकडाउन के बीच उन्होंने एक साधारण कोर्ट मैरिज की। इसके बाद नताशा के गर्भवती होने की घोषणा हुई। जुलाई 2020 में इस जोड़े ने अपने बेटे अगस्त्य पांड्या का स्वागत किया। वहीं 14 फरवरी, 2023 को हार्दिक और नताशा (Natasha Stankovic) ने राजस्थान के उदयपुर में ईसाई और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की। इसके बाद पिछले साल दोनों ने तलाक ले लिया था।