Death of Social Media Influencers: आजकल इतना बुरा समय चल रहा है कि हर दिन हमें किसी न किसी की मौत की खबर सुनने को मिलती है। कभी खाई में गिरने से, कभी दुर्घटना से, कभी कैंसर से, कभी दिल के दौरे से और आजकल तो हत्या से भी मौतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. तो इस बीच आइए जानें कौन है अश्लील वीडियो बनाने के लिए मशहूर वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Death of Social Media Influencers), जिसकी कार के अंदर मिला शव?

इस इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Death of Social Media Influencers) कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का पंजाब के बठिंडा में निधन हो गया. वह सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं. बताया जा रहा है कि कमल कौर का शव बठिंडा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में खड़ी कार में मिला. 30-35 साल की इस रसूखदार की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि हत्या करने के बाद आरोपी शव को कमल की कार में ठूंसकर फरार हो गए।
इस वजह से खुला राज
पार्किंग में खड़ी कार से दुर्गंध आने की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार खोलने पर कमल कौर का शव मिला। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।
आखिरी सेल्फी पोस्ट में बयां की दर्द
बता दें की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Death of Social Media Influencers) कमल कौर ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी सेल्फी पोस्ट की थी, जिसके साथ कैप्शन लिखा था- ‘कोई भावना नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई बकवास नहीं, जो कुछ बचा है वह है संदेह, संदेह, संदेह।’ यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे कमल की मौत से जोड़ रहे हैं। क्या यह किसी खतरे का संकेत था? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
कौन थीं कमल कौर?
कमल कौर के इंस्टाग्राम पर 383K फॉलोअर्स थे और वह यूट्यूब पर भी एक्टिव रहती थीं। वह अपने रील्स और वीडियो के लिए जानी जाती थीं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Death of Social Media Influencers) के कुछ कंटेंट को अश्लील करार दिए जाने पर विवाद भी हुआ था. ‘भाभी’ के नाम से मशहूर कमल सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं।