
India vs England Cuttack Barabati Stadium Pitch Report:�भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें रहेंगी। रोहित लंबे समय से बड़ी पारियां खेलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि कोहली घुटने की चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की है कि कोहली अब पूरी तरह फिट हैं और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं।
भारत ने नागपुर में हुए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम का लक्ष्य इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज अपने नाम करना होगा।
प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस
विराट कोहली की वापसी से भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है। पहले वनडे में कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिला था, जिन्होंने 36 गेंदों में 59 रन बनाकर अपनी जगह मजबूत कर ली है। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर में से किसे बाहर बैठना होगा लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
कोहली के सामने 14,000 रन का बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के बाद कोहली ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से एक मैच खेला था लेकिन वहां भी वह सिर्फ 6 रन ही बना सके। हालांकि वनडे फॉर्मेट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह इस प्रारूप में 14,000 रन पूरे करने से महज 94 रन दूर हैं। अगर वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कटक की पिच, बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग या गेंदबाजों के लिए मौका?
बाराबती स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती है लेकिन यह हाई-स्कोरिंग ग्राउंड भी साबित हुआ है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है क्योंकि ओस का असर दूसरी पारी में देखने को मिलता है। इस मैदान पर अब तक 19 वनडे खेले गए हैं जिसमें सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था—6 विकेट पर 381 रन। हालांकि यहां पिछला वनडे मैच 6 साल पहले खेला गया था इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा या गेंदबाज चमक बिखेरेंगे।
कटक में भारत का शानदार रिकॉर्ड
बाराबती स्टेडियम में अब तक खेले गए 19 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 बार जीत दर्ज की है जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है। भारत ने इस मैदान पर 17 वनडे खेले हैं जिनमें से 13 में उसे जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारत की सबसे बड़ी जीत 2014 में श्रीलंका के खिलाफ आई थी जब टीम इंडिया ने 169 रन के विशाल अंतर से मुकाबला जीता था।
इंग्लैंड की टीम का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।�
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।�