नाम, जन्म तिथि से मोबाइल नंबर तक, सबकुछ फ्री में होगा अपडेट Aadhar Card में लेकिन इस डेट तक उठा सकेंगे लाभ..

नाम, जन्म तिथि से मोबाइल नंबर तक, सबकुछ फ्री में होगा अपडेट Aadhar Card में लेकिन इस डेट तक उठा सकेंगे लाभ..

आज देश में आधार कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है। आपकी पहचान के लिए यह बहुत ही जरूरी है। स्कूल में एडमिशन से लेकर एयरपोर्ट पर प्रवेश तक, नौकरी से लेकर वोटिंग तक, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हुई देखी जाती है।

एक तरह से यह सबसे आसान तरीके और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक दस्तावेज बन गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड में किसी को नाम सुधारना हो, पता बदलनी हो, जन्म तिथि अपडेट करना हो, मोबाइल नंबर बदलवाना हो, तो काफी सोचना पड़ता है। यह भी डर लगता है कि आधार केंद्र पर जाकर भीड़ में कैसे इन्हें बदलवाया जाए। तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों के लिए काफी सुविधा दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ नियमों के साथ ये सभी अपडेट फ्री यानी निशुल्क हैं।

अपडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन

जी हां, आप अपने आधार कार्ड डेटा को अपडेट/सुधारने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सेवा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रदान की जाती है। आप नाम, लिंग(Gender), जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो)

(i) यदि 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पहली बार किया जाता है: निःशुल्क
(ii) यदि 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पहली या दूसरी बार किया जाता हैः निःशुल्क
(iii) इसके बाद अगर आप अपडेट करते हैं तो 125 रुपये लगेंगे।

ध्यान देने वाली बात: यदि 7 से 15 वर्ष की आयु के बीच ये अपडेट किए जाते हैं तो निःशुल्क है। यह सुविधा 30.09.2026 तक ही है।

जनसांख्यिकीय अद्यतन नामांकित नाम (Demographic Update Name)

अब बात नाम, लिंग/जेंडर, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल पता अपडेट की बात करते हैं। यदि आप इन सभी का अपडेट बायोमेट्रिक अपडेट के साथ ही कराते हैं, तो निःशुल्क है। वहीं, यदि आप इन सभी को अलग-अलग से अपडेट कराते हैं तो आपको 75 रुपये की फीस देनी होती है।

आधार पोर्टल का उपयोग करने पर फ्री सेवा

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यदि आप दस्तावेज अपडेट जैसे- नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता में सुधार या अपडेट करना चाहते हैं और इसके लिए पहचान और पते के प्रमाण के रूप में दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हैं तो आपको इसे ऑनलाइन करना होगा।
आप इसके लिए आधार पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/du का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे अपडेट करने पर आपको एक भी पैसा नहीं देगा होगा और ऑनलाइन यह सुविधा 14.06.2026 तक फ्री है।
यदि आप इन्हें अपडेट कराने आधार केंद्र पर जाते हैं तो आपको 75 रुपये देने होंगे।