
प्रियदर्शन की फिल्म ‘हेरा फेरी’
Priyadarshan On Hera Pheri: प्रियदर्शन की गिनती इंडियन सिनेमा दिग्गज डायरेक्टरों में होती हैं. उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘हंगामा’, ‘दे दना दन’, ‘भूल भुलैया’ समेत और भी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने हिंदी, मलयालम के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी फिल्में बनाई हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ पर बात की है, जो अब से 25 साल पहले यानी साल 2000 में आई थी. ये फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ (1989) नाम की फिल्म का रीमेक थी.
प्रियदर्शन का कहना है कि ‘हेरा फेरी’ में उन्होंने हर एक फ्रेम ओरिजिनल फिल्म से कॉपी किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “यहां तक कि उस फिल्म के डायलॉग भी नहीं लिखे गए थे बल्कि डायलॉग को सिर्फ ट्रांसलेट किया गया था.” उन्होंने ये भी बताया कि ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से कॉपी नहीं किया गया था बल्कि ओरिजिनल फिल्म से See The Man Run (1971) से कॉपी किया गया था, क्योंकि ‘रामजी राव’ भी इसी फिल्म का रीमेक है.
ओरिजिनल फिल्म को क्यों फॉलो नहीं करते हैं प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने ये भी कहा कि ये उनकी एकलौती फिल्म है, जो उन्होंने फ्रेम टू फ्रेम कॉपी किया है. वरना जब कभी भी वो किसी फिल्म का रीमेक बनाते हैं तो वो ओरिजिनल फिल्म को फॉलो नहीं करते बल्कि वो शूटिंग की कोरियोग्राफी भी बदल देते हैं. उन्होंने ये भी कहा, “मैं कभी भी ओरिजिनल फिल्म एक्टर को नहीं दिखाता हूं. मैंने कई बार गलती की है जब मैं मलयालम से तेलुगु में फिल्म बना रहा था. मैंने मोहनलाल को फिल्म दिखाई थी और उन्होंने नकल उतारने की कोशिश की थी. और वो काम नहीं किया था.”
‘हेरा फेरी 3’ पर क्या बोले प्रियदर्शन?
उन्होंने आगे कहा, “हर किसी का अपना अलग बॉडी लैंग्वेज है, बात करने का अलग तरीका है. तो अगर मोहनलाल ने अच्छा किया है तो अक्षय उसे अलग तरीके से करेंगे.” प्रियदर्शन ने अपने करियर में मोहनलाल और अक्षय कुमार के अलावा गोविंदा, शाहरुख खान समेत और भी कई बड़े सितारों संग फिल्में बनाई हैं. लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ की भी काफी चर्चा है. प्रियदर्शन ने उसपर भी बात की है. ‘हेरा फेरी 3’ पर प्रियदर्शन ने कहा, “मैं तब तक तीसरी फिल्म बनाऊंगा जब तक मैं एक ऐसी फिल्म क्रैक न कर लूं जो पहले पार्ट के साथ इंसाफ कर सके. मेरे सोच के हिसाब से अगर एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं निकलती है तो मैं ये फिल्म नहीं करूंगा.”