भांजी की शादी में झूमकर नाच रहे थे इंजीनियर मामा, अचानक बैठे फिर हो गई मौत, देखें Video “ >.

भांजी की शादी में झूमकर नाच रहे थे इंजीनियर मामा, अचानक बैठे फिर हो गई मौत, देखें Video “ >.
Engineer uncle was dancing in niece’s wedding, suddenly died while sitting, watch video

आजकल हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चलते-फिरते लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें कोई जिम में वर्कआउट करते वक्त तो कोई नाचते वक्त अचानक से गिर जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स शादी समारोह में स्टेज पर चढ़कर नाच रहा होता है और अचानक से वह बैठ जाता है। थोड़ी देर बाद शख्स स्टेज पर बैठे-बैठे ही गिर जाता है और फिर वह कभी नहीं उठता।

नाचते वक्त शख्स को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला छत्तीसगढ़ के बालोद का है। जहां एक शख्स अपनी भांजी की शादी में शामिल होने गया था। शादी के दिन वह स्टेज पर खुशी के मारे अपनी भांजी, उसके पति और एक अन्य शख्स के साथ डांस कर रहा था। तभी वह अचानक से स्टेज पर ही बैठ गया और बैठते ही गिर गया। घटना 4-5 मई की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दिलीप है राउतकर है और वह भिलाई स्टील प्लांट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर है।

शादी में डांस करते इंजीनियर की हुई मौत

स्टेज पर रिश्तेदारों के साथ नाचते हुए स्टेज पर पड़ा दिल का दौरा #HeartAttack #Healthpic.twitter.com/W8P6hWFba3

— India TV (@indiatvnews) May 11, 2023

खुशियां बदल गईं मातम में
स्टेज पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिलीप कको सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद वह स्टेज पर ही अचानक से गिर पड़े और इससे पहले कोई कुछ कर पाता वह अचेत हो गए थे। आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पता चला कि दिलीप की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। दिलीप की मौत के बाद शादी वाले घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। दिलीप की दो बेटियां हैं और अब उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *