यूपी के बदमाशों का दिल्ली में एनकाउंटरः पेट्रोलिंग कर पुलिस ने….!!

यूपी के बदमाशों का दिल्ली में एनकाउंटरः पेट्रोलिंग कर पुलिस ने….!!

गाजियाबादः देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान फिरोज, कामरान और आसिफ के रूप में हुई हैं. तीनों बदमाश दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के रहने वाले हैं.

ये तीनों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीरागढ़ी चौक की तरफ मंगलवार- बुधवार की रात एक जगह चोरी कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने इन्हें देखा और रुकने के लिए कहा तो ये वहां से फरार हो गए. पुलिस की दो पेट्रोलिंग टीम ने इनका पीछा किया. उसी दौरान मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

पुलिस के सिपाहियों ने भी इनके ऊपर गोली चलाई लेकिन ये चारों गाड़ी छोड़कर सड़क के दूसरी तरफ कूद कर भाग गए. पुलिस को उनकी होंडा सिटी कर मिली, जो इन तीनो में से एक नाम पर रजिस्टर्ड थी. उससे पुलिस को लीड मिली और पुलिस इनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाल रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि ये चारो नागलोई इलाके में ही छिपे हैं. बीती रात नागलोई रेलवे लाइन के पास पुलिस ने ट्रैप लगाया और ये तीनों से पुलिस की दोबारा मुठभेड़ हुई, जिसमें इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी जिसने 3 दिन पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी वो अभी फरार है.

इसके अलावा पुलिस ने महरौली में एनरकाउंटर करके एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश की पहचान कनिष्क पहाड़िया के रूप में हुई है. कनिष्क साउथ दिल्ली का रहने वाला है. उसपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. सोशल मीडिया पर कनिष्क हथियारों के साथ वीडियो और फोटो शेयर करता रहता था. पुलिस को लीड मिली थी कि महरौली इलाके में वहां इसको रोकने की कोशिश की. जब इसने हमारी टीम पर फायरिंग की. एक हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र के हाथ में गोली लगी. तीन सब इंस्पेक्टर के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली चली बदमाश की. जवाबी फायरिंग में इसको दबोचा है. यूपी से हथियार लाता था. पहले भी यह गिरफ्तार हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *