Emraan Hashmi: 900 करोड़ी फिल्म पर इमरान हाशमी ने लुटाया प्यार! रणबीर कपूर के डायरेक्टर की जमकर की तारीफ

Emraan Hashmi: 900 करोड़ी फिल्म पर इमरान हाशमी ने लुटाया प्यार! रणबीर कपूर के डायरेक्टर की जमकर की तारीफ

इमरान हाशमी ने की फिल्म एनिमल की तारीफ

Emraan Hashmi: तारिख 1 दिसंबर और साल 2023…ये वो दिन था, जब रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ANIMAL सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रणबीर के स्टारडम को मानों पर ही लगा दिए. स्टार से सुपरस्टार बने, इमेज बदली और अपने काम करने का तरीका भी बदला. रणबीर के साथ फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और त्रिप्ति डिमरी जैसे सितारे भी शामिल थे. संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. लेकिन इस पिक्चर को काफी नेगेटिक बातें भी सुनने को मिली थीं. किसी ने इसकी हिंसा पर सवाल उठाए तो किसी ने इस पर महिलाओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया. हालांकि अब जब फिल्म के 2 साल पूरे होने को हैं, तो इमरान हाशमी ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन शेयर किया है.

इमरान हाशमी ने अब खुलासा किया है कि उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई. ‘बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ स्टार ने फिल्म के प्रति संदीप रेड्डी वांगा के ‘अचूक’ वीजन की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में उनका कंविक्शन और विश्वास झलकता है. हाल ही में दिए एक हालिया इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने वांगा की फिल्म एनिमल की जमकर तारीफ की.

पूरे दिल से फिल्म में डूबे हैं – इमरान

एक्टर ने कहा, “अगर आप एनिमल जैसी फिल्म देखेंगे, तो लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. या तो उन्हें फिल्म पसंद आएगी या फिर नफरत करेंगे. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, लेकिन आप उनकी दृढ़ता देख सकते हैं. वह एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो पूरे दिल से फिल्म में डूबे हैं और उन्होंने वैसी ही फिल्म बनाई है जैसी वह बनाना चाहते हैं, है ना? तो यह फिल्म भ्रष्टाचार से मुक्त है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने उस फिल्म का पहला सीन देखा, मुझे लगा कि कोई भी इस तरह से शॉट नहीं लेता, उन्होंने तो पहले सीन के लिए कंधे के ऊपर से कट भी नहीं किया. और मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल नया है, लेकिन इसमें एक डायरेक्टर का आत्मविश्वास है, क्योंकि सीन अपनी जगह बना लेता है, और उन्होंने इसे दो शॉट में ही कर दिखाया और यह एक लंबा सीन है, लगभग 9-10 मिनट का.”

‘एनिमल’ का हिस्सा बनने की जताई थी ख्वाहिश

फिर उन्होंने बताया कि सिनेमैटोग्राफर रवि के. चंद्रन ने उन्हें फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग के दौरान क्या बताया था. इमरान ने बताया, “रवि के. ने मुझे बताया था कि ‘एनिमल’ में ज़्यादा वाइड शॉट्स नहीं हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने यही कहा होगा. उन्होंने कहा कि निर्देशक ने जो किया है, वह बिल्कुल अलग है.” पिछले साल एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया था कि काश वह ‘एनिमल’ में शामिल होते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *