
क्यों भड़का ये नर हाथी?
Elephant Attack Tourist Video: बोत्सवाना के ओकावांगो डेल्टा में एक सफारी राइड कुछ पर्यटकों के लिए उस वक्क एक भयानक सपने में बदल गई, जब एक विशालकाय हाथी ने अचानक उनकी सफारी नाव पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट्स का एक ग्रुप ओकावांगो डेल्टा से गुजर रहा था, तभी हाथियों के एक झुंड की नजर उन पर पड़ गई. और फिर जो हुआ, वो द़ृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था. वीडियो में आप देखेंगे कि एक विशाल नर हाथी तेजी से पर्यटकों की नाव की तरफ दौड़ पड़ता है.
एक टूरिस्ट द्वारा रिकॉर्ड किए गए वायरल वीडियो में हाथी को नाव के पीछे तेजी से दौड़ते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद हाथी ने सफारी कैनोपी को पलट दिया, जिससे पर्यटक पानी में गिर गए. इस दौरान हाथी ने एक महिला पर अटैक करने की कोशिश की, पर सौभाग्य से वह मामूली चोटों के साथ बच गई.
हाथी क्यों हुआ इतना आक्रामक?
बताया जा रहा है कि हाथी थोड़ी देर बाद जंगल की ओर भाग गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. कंजर्वेशन नेशनल पार्क्स (CNP) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर बताया कि हाथी संभवतः अपने परिवार खासकर नन्हे हाथी की रक्षा कर रहा था.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, आस-पास हाथी का एक बच्चा है, शायद इसी वजह से नर हाथी ने चार्ज किया होगा. दूसरे ने कहा, टूर गाइडों को अधिक प्रशिक्षण की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वन्यजीवों का सम्मान करो, वो भी आपका सम्मान करेंगे.
यहां देखिए वीडियो
So this happened in the shallow waters of the Okavango Delta, Botswana, on Saturday…🐘pic.twitter.com/oF6SU2Q6r2
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) September 29, 2025