
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार.Image Credit source: PTI
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को EVM पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया. राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट, ईवीएम समेत उन सभी पहलुओं पर सफाई दी जिन पर राजनीतिक दल लगातार सवाल उठाते रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब EVM में वोट मिसमैच होते हैं तो रिजल्ट कैसे घोषित किए जाते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है. ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है. ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल ही नहीं है. कोई धांधली संभव नहीं है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगातार अलग-अलग फैसलों में यह कह रहे हैं और क्या कहा जा सकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- फार्म 17सी के आधार पर मिलाया जाता है वोट
सीईसी ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप निराधार हैं. फार्म 17सी के आधार पर वोटिंग की संख्या मिलाई जाती है. जिसकी वजह से मिसमैच होने का कोई सवाल ही उठता है. यह सब राजनीतिक पार्टी की ओर से नियुक्त बीएलए की उपस्थिति में होती है.
उन्होंने आगे कहा कि EVM मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित हैं. EVM से छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं, हम अब इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते. VVPAT प्रणाली वाली EVM मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है. पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है.
दिल्ली में 5 फरवरी के एक ही चरण में मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ये सारी बाती दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के समय कही है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है. यहां पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी का सामने आएंगे.
दिल्ली में कुल कितने मतदाता?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं.