बुध, शुक्र और शनि को मजबूत! करने का आसान उपाय: नाभि और नाखूनों पर लगाएं यह खास तेल

बुध, शुक्र और शनि को मजबूत! करने का आसान उपाय: नाभि और नाखूनों पर लगाएं यह खास तेल

हर इंसान चाहता है कि उसका बिजनेस अच्छा चले, घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, सेहत दुरुस्त रहे और चेहरा भी हमेशा खिला-खिला दिखे. कई बार मेहनत करने के बावजूद किस्मत साथ नहीं देती, जिससे इंसान सोच में पड़ जाता है कि आखिर किस ग्रह की गड़बड़ी उसकी प्रगति रोक रही है. ज्योतिष शास्त्र और वास्तु में नाभि को शरीर का बहुत महत्वपूर्ण केंद्र माना गया है. नाभि सिर्फ शरीर की ऊर्जा का संतुलन नहीं करती, बल्कि बुध, शुक्र और शनि जैसे बड़े ग्रहों से भी इसका खास संबंध बताया गया है. एक बेहद आसान उपाय है, जिसमें नाभि और नाखूनों पर विशेष तेल लगाने से बिजनेस, सेहत, लग्जरी और सुंदरता चारों ओर से बढ़ती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से यह उपाय कैसे करना है.

नाभि और ग्रहों का संबंध
ज्योतिष में नाभि को बुध ग्रह से जोड़ा गया है. बुध व्यापार, बुद्धिमानी और संवाद का कारक है, अगर बुध मजबूत हो तो बिजनेस और कामकाज में तरक्की मिलती है. शुक्र सुंदरता, प्रेम और लग्जरी का ग्रह है. वहीं शनि मेहनत, करियर, प्रॉपर्टी और बड़े पैमाने पर धन देने वाला ग्रह है. जब ये तीनों ग्रह सही चलते हैं तो इंसान के जीवन में रुकावटें दूर हो जाती हैं और सफलता मिलती है.

ये तीनों चीजें ग्रहों से सीधे जुड़ी मानी जाती हैं. इलायची से बुध मजबूत होता है, बादाम से शनि और तेल से शुक्र का असर बेहतर होता है.

उपाय करने का तरीका
1. सबसे पहले नारियल का तेल हल्का गुनगुना कर लीजिए.
2. अब उसमें रात को इलायची और बादाम पीसकर डाल दीजिए.
3. इसे रातभर ढककर रख दें ताकि तेल में इन दोनों की शक्ति अच्छी तरह घुल जाए.
4. सुबह तेल को छान लीजिए और बचा हुआ हिस्सा पौधों में डाल दें. इससे नेगेटिविटी भी खत्म हो जाएगी.

अब इस तेल का इस्तेमाल रोज रात को सोने से पहले कीजिए.

तेल लगाने की विधि
1. हर रात सोने से पहले नाभि पर इस तेल की हल्की मालिश कीजिए.
2. साथ ही नाखूनों पर भी इसे लगाकर रगड़ लीजिए.

नाखून शुक्र ग्रह से जुड़े होते हैं और नाभि बुध से. जब इन दोनों जगहों पर तेल लगाया जाता है तो ग्रहों की ऊर्जा संतुलित होकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है.

फायदे क्या मिलते हैं?
1. बिजनेस में तेजी से तरक्की
2. लग्जरी लाइफ का आनंद
3. सुंदरता और आकर्षण में वृद्धि
4. सेहत बेहतर होना
5. घर-परिवार में सुख-शांति
6. लाखों में फायदा और शनि का आशीर्वाद

खास बात
इस उपाय का कोई भी नुकसान नहीं है. न तो शरीर पर इसका कोई गलत असर पड़ता है और न ही जीवन पर. उल्टा, नाभि और नाखूनों पर तेल लगाने से त्वचा भी मुलायम होती है और चेहरे पर नैचुरल चमक आती है.