
विजयादशमी 2025Image Credit source: PTI
Vijayadashami 2025: हिंदू धर्म में दशहरा (विजयादशमी) का पर्व बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है. यह त्योहार अच्छाई पर बुराई की विजय का प्रतीक है. शारदीय नवरात्र के समापन के बाद दशमी तिथि को मां दुर्गा की विदाई और भगवान श्रीराम की रावण पर विजय की याद में दशहरा मनाया जाता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष वस्तुएं घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि दशहरे पर यदि इन चीजों को घर में लाकर पूजन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि, धन की वृद्धि और बुरी शक्तियों से रक्षा होती है.
धन-समृद्धि के लिए दशहरा पर घर लाएं ये शुभ चीजें
शमी का पौधा या पत्ता
शमी के वृक्ष को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है और यह भगवान राम का प्रिय वृक्ष भी है.
शुभ फल: इसे घर लाने से धन-धान्य की वृद्धि होती है, और कानूनी मामलों में सफलता मिलती है.
उपाय: यदि आप पौधा नहीं ला सकते, तो दशहरे के दिन शमी के पत्ते लाकर देवी-देवताओं को अर्पित करें. शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है.
झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. दिवाली से पहले दशहरे के दिन झाड़ू खरीदना एक नई और शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.
शुभ फल: यह घर की दरिद्रता और नकारात्मकता को बाहर निकालती है, जिससे धन-समृद्धि के रास्ते खुलते हैं.
उपाय: दशहरे के दिन एक नई झाड़ू खरीदें. इसे इस्तेमाल करने से पहले पूजा करके, हमेशा छिपाकर रखें.
पीपल का पत्ता
पीपल के पत्ते को बहुत ही पवित्र माना जाता है और यह वास्तु दोष दूर करने में सहायक है.
शुभ फल: इसे घर लाने से वास्तु दोष दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
उपाय: दशहरा के दिन पीपल का एक पत्ता घर लाएं. इस पर लाल चंदन और अक्षत (बिना टूटे चावल) रखकर, इसे घर के मुख्य द्वार पर बांध दें.
सुपारी और नारियल
पूजा में सुपारी का विशेष महत्व होता है और नारियल को शुभता का प्रतीक माना जाता है.
शुभ फल: सुपारी को पूजा के बाद अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से धन में तेज़ी से वृद्धि होती है.
उपाय: दशहरे के दिन सुपारी और नारियल (पानी वाला) घर लाएं और पूजा में शामिल करें.
तिल का तेल या लाल चंदन
तिल का तेल शनि दोष को कम करने में सहायक माना जाता है, जबकि लाल चंदन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने वाला माना जाता है.
शुभ फल: तिल का तेल लाने से शनि दोष और साढ़ेसाती/ढैय्या के प्रभाव में राहत मिलती है. लाल चंदन घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और किस्मत के ताले खोल सकता है.
उपाय: तिल का तेल घर लाएं. यदि संभव हो तो लाल चंदन की लकड़ी खरीदकर, पूजा के बाद उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.
रावण दहन की राख: रावण दहन के बाद बची हुई थोड़ी सी लकड़ी या राख को घर में लाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे नकारात्मकता खत्म होती है और धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.