Durga Puja: दुर्गा पूजा पंडाल में गुरमीत-देबिना की नन्ही बेटियों में झगड़ा, रानी मुखर्जी के सामने भिड़ गईं, क्यूट Video Viral

Durga Puja: दुर्गा पूजा पंडाल में गुरमीत-देबिना की नन्ही बेटियों में झगड़ा, रानी मुखर्जी के सामने भिड़ गईं, क्यूट Video Viral

बच्चों की क्यूट फाइट का वीडियो वायरल

Gurmeet debina Daughters Fight Video: शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने मुंबई में एक स्पेशल दुर्गा पंडाल बनवाया है, जिसमें वो रोज़ाना पहुंचती हैं. उनके इस पंडाल में कई फिल्मी सितारे भी आ रहे हैं. इस बीच अब उनके पंडाल में हुए एक झगड़े का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. ये झगड़ा दो नन्हीं बहनों के बीच हुई है. वीडियो को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं.

दरअसल हाल ही में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी रानी मुखर्जी के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे थे और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों वहां रानी से बातें करते दिखाई दिए. दुर्गा दर्शन के लिए देबिना और गुरमीत अपनी दोनों बेटियों को भी लेकर गए थे. पर वहां दोनों बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बड़ी बहन लियाना ने छोटी बहन दिविशा को थप्पड़ मार दिया. इतने में देबिना और गुरमीत ने दोनों को अलग कर दिया. ये क्यूट फाइट देख वहां भी लोग हंसने लगे.

रानी मुखर्जी ने सुलझाया झगड़ा

झगड़ा होता देख मामले को शांत कराने के लिए रानी मुखर्जी आगे आईं. उन्होंने पहले बड़ी बहन लियाना को समझाया और फिर छोटी बहन दिविशा को. हालांकि बड़ी बहन से मार खाने के बाद छोटी बहन रोने लगीं. ऐसे में रानी मुखर्जी और मां देबिना दिविशा को समझाती बुझाती नज़र आईं. सोशल मीडिया पर दोनों का ये क्यूट फाइट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

लोग कर रहे कमेंट

इस प्यारे से फाइट वीडियो को देख कई लोगों को अपने भाई बहनों से होने वाले झगड़े की याद आ गई. एक यूज़र ने कमेंट किया, “मैं और मेरी बहन.” एक ने लिखा, “ये तो आम बात है. लव यू बेबी.” एक यूज़र ने कहा, “जब बच्चे इस तरह से व्यवहार करते हैं तो मुझे बहुत पसंद आता है.” एक यूजर ने गुरमीत की हंसी की बात करते हुए लिखा, “डैड हंस रहे है, इससे पता चलता है कि ये तो लाखों बार हो चुका है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *