Viral Video: स्टंट के चक्कर में बंदे हाईवे पर फेंकी कांच की बोतल, व्यूज के लिए मुसीबत में डाली कई जिंदगियां – Khabar Monkey

Viral Video: स्टंट के चक्कर में बंदे हाईवे पर फेंकी कांच की बोतल, व्यूज के लिए मुसीबत में डाली कई जिंदगियां

शख्स ने हाईवे पर किया खतरनाक काम Image Credit source: Social Media

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर रील कल्चर का चलन तेजी से बढ़ा है. जिस कारण हर बंदा लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोअर्स पाने के लिए कुछ अलग और चौंकाने वाला करने की कोशिश में रहता है, लेकिन इसी चक्कर में कुछ लोग खतरनाक और गैरकानूनी काम करने से भी नहीं हिचकिचाते. सड़क पर स्टंट करना, ट्रैफिक नियम तोड़ना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना ऐसी हरकतें अक्सर कैमरे में कैद होती हैं और फिर वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सामने

हम सभी जानते हैं कि हाईवे पर गाड़ियां आमतौर पर तेज रफ्तार में दौड़ती हैं. ऐसे में सड़क पर कील, कांटे या टूटे हुए कांच का होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जरा सोचिए, तेज गति से आती किसी कार या बाइक के टायर में अगर कांच का टुकड़ा चुभ जाए, तो पलभर में हादसा हो सकता है. टायर फट सकता है, गाड़ी फिसल सकती है, और किसी की जान तक जा सकती है. लेकिन कुछ लोगों के लिए इन खतरों की कोई अहमियत नहीं रहती. उन्हें बस सोशल मीडिया पर वायरल होना होता है.

रील के चक्कर में गई जान

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जानबूझकर हाईवे पर कांच की बोतल फेंकता नजर आ रहा है. यह हरकत न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है बल्कि कानून के खिलाफ भी है. वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि इसे सिर्फ रील बनाने के लिए शूट किया गया है. लेकिन सवाल यह है कि कुछ सेकंड की वीडियो के लिए कोई अपनी और दूसरों की जान को खतरे में क्यों डालता है?

यहां देखिए वीडियो

क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक दोपहिया वाहन पर सवार होकर हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रहा है. कुछ ही सेकंड बाद वह एक्सीलेटर से एक हाथ हटाता है, कांच की बोतल उठाकर उसे हवा में उछाल देता है और फिर सड़क पर फेंक देता है. बोतल गिरते ही चकनाचूर हो जाती है और उसके टुकड़े सड़क पर फैल जाते हैं. अब सोचिए, अगर उसी रास्ते से कोई कार, ट्रक या बाइक गुजरे और इन टुकड़ों पर टायर चढ़ जाए, तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *