DU JOB Mela: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा जॉब मेला, UG-PG, PhD कर रहे समेत पूर्व छात्रों के लिए नौकरी का मौका

DU JOB Mela: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा जॉब मेला, UG-PG, PhD कर रहे समेत पूर्व छात्रों के लिए नौकरी का मौका

डीयू जॉब मेला 2025Image Credit source: TV9

DU Placement: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), PhD कर रहे समेत पूर्व छात्रों के लिए खुशखबरी है. डीयू 8 अक्टूबर को जॉब मेला आयोजित करने जा रहा है. इस जॉब मेले में कई कंपनियां भाग लेंगी. तो वहीं इस जॉब मेले में डीयू यूजी, पीजी, पीएचडी के छात्रों समेत पूर्व छात्रों को नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे. इस जाॅब मेले में शामिल होने के लिए पहले रजिस्शन कराना होगा.

आइए जानते हैं कि डीयू की तरफ से कहां पर जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा? इस जॉब मेले में शामिल होने का प्रोसेस क्या है? कैसे आवेदन किया जा सकता है.

5 अक्टूबर तक करें आवेदन, यहां आयोजित होगा जॉब मेला

डीयू की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल और डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस की तरफ से ये जॉब मेला आयोजित किया जा रहा है. ये जॉब मेला 8 अक्टूबर को डीयू के मल्टीपरपज हॉल इनडोर स्टेडियम और गेट नंबर पर आयोजित किया जाएगा. जाॅब मेले में उन्हीं यूजी, पीजी, पीएचडी कर रहे छात्रों और ग्रेजुएशन कर चुके पूर्व छात्रों काे मौका दिया जाएगा, जिन्होंने जाॅब मेले के लिए आवेदन किया है. आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इस जॉब मेले में डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्र शामिल नहीं हो सकते हैं.

फ्री में ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन

डीयू जॉब मेले में शामिल होने के लिए आवेदन करना है. आवेदन 5 अक्टूबर तक फ्री में ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदनdocs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScJWxfq4ieFTw1pSQK7mYVjJOjdFIxlp-tjUJ1SeFdVa1bFMQ/viewform पर जाकर किया जा सकता है. आवेदन करने पर ही जाॅब मेले के लिए छात्र अपनी जगह सुरक्षित रख सकते हैं. आवेदन के दौरानछात्रों को नाम, ईमेल, फोन नंबर, पाठ्यक्रम, कॉलेज और उसके विभाग, यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर, सेमेस्टर, उत्तीर्ण वर्ष, सीजीपीए, डीयू आईडी कार्ड का पीडीएफ और रिज्यूमे पीडीएफ को भी अपलोड करना होगा.

नौकरी के अवसर के साथ ही इंटर्नशिप का मौका

डीयू जॉब मेले में शामिल होने वाले योग्य छात्रों को कंपनियों की तरफ से नौकरी के अवसर कराए जाएंगे. इसके साथ कंपनियां इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराएंगी. डीयू ने छात्रों को सलाह दी है कि वह आधिकारिकवेबसाइट placement.du.ac.in पर जाकर जॉब मेले में शामिल होने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी जुटा लें. साथ ही डीयू ने कहा है कि अगर किसी छात्र को जाॅब मेले से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या, सवाल या चिंता है तो वह placement@du.ac.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें-AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: एम्स गोरखपुर में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *