
DSSSB ने शिक्षक भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशनImage Credit source: DSSSB
DSSSB TGT Bharti 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यानी दिल्ली में 5300 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए डीएसएसएसबी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए देशभर से पात्र युवा आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आइए जानते हैं कि DSSSB ने किन विषयों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं? आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है? आवेदन के लिए पात्रता क्या हैं?
9 अक्टूबर से ऑनलाइन करें आवेदन
डीएसएसएसबी की तरफ से टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. देशभर से पात्र अभ्यर्थी 7 नवंबर 2025 रात्रि 11.59 बजे तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन dsssbonline.nic.in पर जाकर किए जा सकता है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी समेत अन्य वर्गों को आवेदन फीस नहीं भरनी है.
कुल 5346 पदाें पर भर्ती
डीएसएसएसबी कुल शिक्षकों के कुल 5346 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसमें से 5427 टीजीटी के पद हैं, तो वहीं दो स्पेशल एजुकेटर और ड्रॉइंग टीचर के लिए 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विषयवार पद संख्या नीचे देखी जा सकती है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
डीएसएसएसबी ने शिक्षक भर्ती के लिए देशभर से आवेदन आमंत्रित किए हैं. मसलन, आवेदन के लिए किसी राज्य का निवासी होने की बाध्यता नहीं है, लेकिन पात्रता के मानदंड निर्धारित हैं. अभ्यर्थी की आयु सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आवेदन के लिए अभ्यर्थी 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी बीएड और सीटेट पास होना चाहिए.
डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती का नोटिफकेशन यहां देख सकते हैं
ये भी पढ़ें-NITI Aayog Internship 2025: नीति आयोग में इंटर्नशिप का मौका, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन