Drishyam 3: खत्म हुआ इंतजार… शुरू हो गई ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग, मोहनलाल ने शेयर की पहली तस्वीर

Drishyam 3: खत्म हुआ इंतजार... शुरू हो गई 'दृश्यम 3' की शूटिंग, मोहनलाल ने शेयर की पहली तस्वीर

‘दृश्यम 3’

Drishyam 3 Shooting: फिल्मदृश्यम‘ की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया है, अब इसका तीसरा पार्ट बनने की तैयारी शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर से कोच्चि के एसएन लॉ कॉलेज, पुंथोट्टा में शुरू हुई है. फिल्म में मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल निभाने वाले हैं, उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के दौरान की पूजा समारोह का फोटो शेयर किया है. लोग इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

‘दृश्यम 3′ का डायरेक्शन जीतू जोसेफ कर रहे हैं, फिल्म में मोहनलाल के किरदार की बात करें, तो वो जॉर्जकुट्टी नाम के शख्स की भूमिका में दिखेंगे. एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म में रोमांच पहले से ज्यादा होगा. वहीं फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म के इस पार्ट में थ्रिलर से थोड़ा सा बदलाव के साथ होगा और ये फिल्म पारिवारिक ड्रामा की ओर ज्यादा झुकेगी, जिसमें जॉर्जकुट्टी के परिवार में आए बदलावों को दिखाएगी.

एक्टर ने फोटो की है शेयर

मोहनलाल ने फिल्म की शूटिंग के उद्घाटन की फोटो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, जॉर्ज कुट्टी की दुनिया को एक बार फिर जीवंत कर रहे हैं, आज पूजा के साथ ‘दृश्यम 3′ की शुरुआत हो रही है. इन तस्वीरों में वो दीया जलाते नजर आ रहे हैं. फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स को लोगों ने काफी प्यार दिया है. ‘दृश्यम’ साल 2013 औरदृश्यम 2′ साल 2021 में रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्म हिट रही है.

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

हालांकि, फिल्म के मुहूर्त के दौरान सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने के बारे में भी चर्चा की गई. हाल ही में भारत सरकार की तरफ से अनाउंसमेंट की गई है कि एक्टर मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा. इस खास मौके पर एक्टर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी थी. मोहनलाल की बात करें, तो उन्होंने अभी तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने केवल साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी अपनी पहचान बनाई है.