शराब पीने बैठे चार ‘यार’, पीते-पीते हो गई बहस; साथी पर किया चाकू से वार; यहां का है मामला “ ˛

शराब पीने बैठे चार ‘यार’, पीते-पीते हो गई बहस; साथी पर किया चाकू से वार; यहां का है मामला “ ˛
Four friends sat down to drink alcohol, had an argument while drinking; attacked a friend with a knife; this is the case here

शिमला: टिक्कर तहसील के तहत कटलाह पंचायत के तहत मेलठी गांव के बुठली में शराब पीने के बाद आपस में बहस के दौरान साथी ने दूसरे के पेट पर चाकू से वार कर दिया। इसमें उसके पेट पर हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी टिक्कर के प्रभारी एएसआई मामले की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, राजीव पुत्र गांव करछारी, शरौंथा तहसील रोहड़ू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह और उसके साथी यशवंत निवासी करछारी, बालकृष्ण शर्मा निवासी घराला, विक्की निवासी कुपड़ी और कुशल सम्राट निवासी मेलठी बुथली बाजार के पास सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई।

इस दौरान कुशल सम्राट ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। उसके बाद जब वह वहां से जाने लगा तो कुशल सम्राट ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान कुशल ने चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि मौके पर मौजूद यशवंत, बालकृष्ण और विक्की ने उसे बचाया। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस चौकी टिक्कर के प्रभारी एएसआई रविंद्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *