सुबह उठते ही ना देखें ये चीजें, फूट जायेगी किस्मत, होगा पूरा दिन खराब “ • ˌ

Do not see these things as soon as you wake up in the morning, your day will be ruinedDo not see these things as soon as you wake up in the morning, your day will be ruined
Do not see these things as soon as you wake up in the morning, your day will be ruined

इस खबर को शेयर करें

Vastu Tips: वर्तमान समय में हर व्यक्ति के जीवन में कभी-कभी खुशियों का आगमन होता है, तो कभी उसे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही, दिनभर की मेहनत के बावजूद उसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते हैं.

ऐसे में वास्तु शास्त्र में दिए गए सुझावों को अपनाना लाभकारी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही कुछ अशुभ वस्तुओं को देखने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इन वस्तुओं को देखने से व्यक्ति के मन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए, हम आपको बताते हैं कि सुबह उठते ही किन वस्तुओं को देखने से बचना चाहिए.

आक्रामक पशु पक्षियों की छवि से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही देवी-देवताओं की पूजा के साथ कुछ विशेष क्रियाएं करनी चाहिए, जो दिन को शुभ बना सकें। लोगों को सुबह-सुबह ऐसी छवियों से दूर रहना चाहिए, जिनमें पशुओं की आक्रामकता दिखाई दे. ऐसी छवियों को देखने से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और विवाद की स्थिति भी बन सकती है.

सुबह उठते ही आइने में चेहरा न देखें
कुछ व्यक्तियों की आदत होती है कि वे सुबह उठते ही आइने में अपने चेहरे को देखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह कार्य अशुभ माना जाता है.

परछाई न देखें
यह माना जाता है कि सुबह उठते ही अपनी या किसी अन्य की परछाई नहीं देखनी चाहिए. सुबह-सुबह परछाई देखना अशुभ या अमंगलकारी माना जाता है, जिससे व्यक्ति में डर, तनाव और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

सुबह उठकर बंद घड़ी ना देखें
सुबह के समय बंद घड़ी की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए. बंद घड़ी को देखने से दिन की शुरुआत नकारात्मक होती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में बंद घड़ी का होना उचित नहीं है. यह अशुभ माना जाता है.