Don’t do these things otherwise you will get poor “ • ˌ

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा कर सकती है। वास्तु अनुसार कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से गरीबी व अन्य परेशानियों का सामना पूरे परिवार को उठाना पड़ जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं। 

Don’t do these things otherwise you will get poor

इन बातों को न करें अनदेखा—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार सूर्योदय के समय या ब्रह्म मुहूर्त से पहले उठना शुभ माना जाता है इस समय उठने से सकारात्मक शक्ति आती है और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है लेकिन सूर्योदय के बाद उठने से घर में गरीबी और दरिद्रता वास होता है ऐसे में हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही उठना चाहिए। कुछ लोग गुरुवार और एकादशी के दिन बाल और नाूखन काटते हैं

Don’t do these things otherwise you will get poor

लेकिन वास्तु अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है गुरुवार के दिन बाल या नाखून काटने से माता लक्ष्मी नाराज़ रहती है और व्यक्ति को गरीबी का सामना करना पड़ता है। घर में किसी नल या टंकी से पानी का टपकना अशुभ होता है इससे घर परिवार में आर्थिक तंगी हमेशा बनी रहती है। 

Don’t do these things otherwise you will get poor

वास्तु अनुसार घर में टूटे हुए जूते या चप्पल रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है इससे अशुभता पैदा होती है इसके अलावा फटे पुराने वस्त्रों को भी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी क्रोधित हो सकती है और व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ता है। जो लोग पूजा पाठ और व्रत आदि नहीं करते हैं उन पर भी देवी देवताओं की कृपा नहीं होती है और व्यक्ति को दुख परेशानियां व गरीबी का सामना करना पड़ता है। 

Don’t do these things otherwise you will get poor

Share this story