
Ketu Dosha Remedies: हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव गहरा होता है. खासकर जब कोई ग्रह बिगड़ जाता है तो उसका असर हमारे काम, सेहत और रिश्तों पर साफ दिखने लगता है. केतु भी ऐसा ही एक ग्रह है, जिसे रहस्यमयी और आध्यात्मिक माना जाता है, अगर जन्म कुंडली में केतु की स्थिति ठीक न हो, तो कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं, जैसे कमर या पैरों में दर्द, निचले हिस्से से जुड़ी बीमारियां, पेशाब से जुड़ी दिक्कतें, या फिर बच्चों का कहना न मानना. ऐसे में ज्योतिष में एक खास उपाय बताया गया है-कुत्तों की सेवा. यह सुनने में आसान लगता है लेकिन इसके पीछे गहरा संबंध है. कहते हैं कि कुत्ते की दुआ और किन्नरों की दुआ सीधा ऊपर तक पहुंचती है. इसलिए, केतु से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए कुत्तों की सेवा बेहद कारगर मानी जाती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ हितेंद्र कुमार शर्मा.
केतु के प्रभाव और लक्षण
केतु को छाया ग्रह कहा जाता है, और इसका सीधा असर इंसान के मानसिक संतुलन, आध्यात्मिक झुकाव और स्वास्थ्य पर होता है. जब केतु अशुभ हो जाता है, तो व्यक्ति को अचानक से परेशानियां घेर लेती हैं.
अगर जन्म कुंडली में केतु तीसरे, चौथे, छठे, सातवें, नौवें, ग्यारहवें या बारहवें भाव में है, तो ये समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं.
उपाय – कुत्तों की सेवा
ज्योतिष में माना जाता है कि केतु की कृपा पाने के लिए कुत्तों की सेवा करना सबसे सरल और असरदार तरीका है.
1. सीधी सेवा – अगर संभव हो तो रोजाना किसी कुत्ते को रोटी, दूध या बिस्किट खिलाएं. इससे केतु शांत होता है और शनि व राहु के नकारात्मक असर भी कम होते हैं.
2. प्रतीकात्मक स्थापना – अगर असली कुत्तों की सेवा संभव न हो, तो घर के पश्चिम दिशा में मिट्टी के तीन कुत्ते स्थापित करें. पश्चिम दिशा शनि से जुड़ी मानी जाती है, और इससे वेल्थ (धन) पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.
-एक भूरा (ब्राउन)
-एक सफेद (वाइट)
-एक काला (ब्लैक)
क्यों खास है तीन कुत्तों का उपाय
केतु का संबंध अंक तीन से है. इसलिए तीन कुत्तों की सेवा या स्थापना विशेष प्रभाव डालती है. तीन रंगों के कुत्ते शनि, राहु और केतु के संतुलन का प्रतीक होते हैं.
भूरा कुत्ता – स्थिरता और धैर्य का प्रतीक, जो जीवन में स्थायित्व लाता है.
सफेद कुत्ता – मानसिक शांति और साफ सोच का प्रतीक.
काला कुत्ता – नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला.
मिलने वाले फायदे
अगर यह उपाय सही तरीके से किया जाए, तो कई तरह के बदलाव महसूस होते हैं-
1. घर में शांति और सद्भाव बढ़ना.
2. बच्चों का व्यवहार सुधरना.
3. सेहत में सुधार, खासकर कमर और पैरों के दर्द में कमी.
4. मानसिक तनाव में कमी और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी.
ध्यान रखने योग्य बातें
1. कुत्तों को नुकसान न पहुंचाएं, सेवा भाव से ही खिलाएं.
2. मिट्टी के कुत्ते साफ-सुथरे और बिना टूट-फूट के होने चाहिए.
3. स्थापना के बाद समय-समय पर उनकी धूल साफ करें.