
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 23 दिन पहले घर के बाहर से खेलते समय लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची का अब शव मिला है, जिसे देखकर इलाके में हडकंप मच गया. इस घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई. मामले की जानकारी मिली तो एसपी दीक्षा शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही इस घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जहां वीडियोग्राफ की निगरानी में डाक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा.
मामला है हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव का जहां के निवासी रवि कुमार की डेढ़ साल की बेटी श्रष्टि बीते 20 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे अपने घर के दरवाजे से गायब हो गई थी. काफी तलाश करने के बाद भी पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई. शुक्रवार की रात विपिन के घर के पास स्थित इस्लाम और बच्चा खां के खंडहर के पास से कुत्ते एक बच्चे का कटा सिर ले जाते दिखे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने जांच दौरान गांव के बाहर दलित बस्ती से हड्डी और कपड़े बरामद किए. उन्हें देख मासूम के पिता ने सिर उसकी बेटी का होने की बात कही. वहीं पुलिस डीएनए टेस्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है. एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा और सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण किया.
डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा पोस्टमार्टम
बच्ची के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. शिनाख्त के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि स्थानीय पुलिस ने मासूम के पिता से जानकारी और तहरीर प्राप्त कर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था.
पुलिस की 10 टीमें नहीं लगा सकी मासूम का सुराग
मौदहा के पढ़ोरी गांव से लापता हुई मासूम श्रष्टि की तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगाई गई जो असफल रही, जबकि मासूम के शव के अवशेष गांव में ही बरामद हुए. मासूम के लापता होने की सूचना पर पुलिस की 10 टीमें बनाईं गई थी. किसी को सर्विलांस, तो किसी को सीसीटीवी कैमरों और कुछ को गश्ती में लगाया गया था.
डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट होगा
वहीं, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य जुटाए. सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि यह शव उसी बच्ची का है या किसी और का मामले की जांच की जा रही है. डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि बच्ची के पिता द्वारा शव के अवशेष उनकी बच्ची के होने की आशंका जताई गई है.