क्या डेंगू और वायरल बुखार का असर हार्ट पर भी होता है? एक्सपर्ट से जानें

क्या डेंगू और वायरल बुखार का असर हार्ट पर भी होता है? एक्सपर्ट से जानें

क्‍या डेंगू और वायरल बुखार का हो सकता है हार्ट पर असर? Image Credit source: Getty Images

देश के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. डेंगू की बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है, जबकि वायरल बुखार आमतौर पर बदलते मौसम और वायरल इन्फेक्शन के कारण फैलता है. दोनों ही बीमारियों में तेज बुखार, शरीर में दर्द, थकान और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. डेंगू में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिर सकती है. वहीं, वायरल बुखार सामान्य रूप से कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन यह शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है.

डेंगू और वायरल बुखार शरीर को अंदर से कमजोर कर देते हैं. डेंगू में प्लेटलेट्स गिरने से शरीर में ब्लीडिंग और ऑर्गन डैमेज का खतरा बढ़ता है. वहीं, वायरल बुखार लंबे समय तक रहने पर लिवर, किडनी और रेस्पिरेट्री सिस्टम पर दबाव डाल सकता है. इन बीमारियों से लगातार थकान, सिरदर्द, जोड़ो का दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं भी होती हैं. इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ने से शरीर अन्य संक्रमणों के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हो जाता है. ऐसे में आइए जानें, क्या डेंगू और वायरल बुखार का असर हार्ट पर भी हो सकता है.

क्या डेंगू और वायरल बुखार का असर हार्ट पर भी होता है?

लाजपत नगर के मेदांता मूलचंद हार्ट सेंटर के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ. तरुण कुमार बताते हैं कि डेंगू और वायरल बुखार केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि हार्ट पर भी असर डाल सकते हैं. डेंगू में वायरस सीधे हार्ट की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है, जिससे मायोकार्डिटिस जैसी स्थिति हो सकती है. इसमें दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और पंपिंग क्षमता घट जाती है. कई मामलों में ब्लड प्रेशर गिरने और शॉक जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है.

वहीं, वायरल बुखार में लंबे समय तक तेज बुखार और शरीर में सूजन की वजह से हार्ट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. वायरल इंफेक्शन हार्ट की मांसपेशियों और उसकी इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को प्रभावित कर सकता है, जिससे धड़कन असामान्य हो सकती है. जिन लोगों को पहले से हार्ट से जुड़ी बीमारी हैं, उनके लिए डेंगू और वायरल बुखार और भी खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में समय पर इलाज और सही निगरानी से इस खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

इन चीजों का रखें ध्यान

मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें.

घर के आस-पास पानी जमा न होने दें.

तेज बुखार, शरीर दर्द या प्लेटलेट्स गिरने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लें.

हार्ट के मरीज बुखार के दौरान खास निगरानी रखें.

डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां न लें.