Story of Lord Hanuman Gada: जब भी हमारे दिमाग में बजरंगबली का नाम आता है तो सबसे पहले हमारे ज़हन में उनकी एक तस्वीर उभर आती है जिसमें वह गदा लिए हुए होते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसा कभी सोचा है कि हनुमान जी के पास हमेशा साथ रहने वाला गदा कहां से आई?
आपने विभिन्न चित्रों में, तस्वीरों में और फिल्मों में भी हनुमान जी के हाथ में गदा जरूर देखा होगा। ये गदा कोई साधारण हथियार नहीं है, बल्कि इसकी अपनी एक खास कहानी और महत्व है। ये ताकत, जीत और सच्चाई का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं इस गदा की कहानी और इसके पीछे छिपी ये पौराणिक कथा।
हनुमान जी को गदा कैसे मिली?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब हनुमान जी छोटे थे, तब धन के देवता कुबेर ने उन्हें ये गदा तोहफे में दी थी। भगवान कुबेर ने हनुमान जी को यह आशीर्वाद भी दिया था कि इस गदा के साथ हनुमान जी हर युद्ध में जीत हासिल करेंगे। इस गदा को कौमोदकी गदा कहा जाता है। हनुमान जी इसे हमेशा बाएं हाथ में रखते हैं, इसलिए हनुमान जी को वामहस्तगदायुक्तम् भी कहा जाता है।
गदा की शक्ति और विशेषताएं
हनुमान जी की कौमोदकी गदा सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि ये बहुत शक्तिशाली है। ऐसा कहा जाता है कि पवनपुत्र हनुमान ने इस विशाल शक्तिशाली गदा से कई राक्षसों और दानवों का संहार किया था। रामायण और महाभारत में इस गदा का उल्लेख मिलता है। रावण के महल में अशोक वाटिका को नष्ट करने से लेकर लंका के युद्ध में राक्षसों को हराने तक, हनुमान जी की गदा ने अद्भुत पराक्रम दिखाया। माना जाता है कि इसकी ताकत इतनी ज्यादा है कि इसे साधारण इंसान तो क्या, देवता भी इसका भार सहन नहीं कर सकते। हनुमान जी की गदा हमें सिखाती है कि जीवन में मुश्किलें आएं तो हिम्मत और सच्चाई के साथ उनका सामना करना चाहिए। ये गदा सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि प्रेरणा और ताकत का प्रतीक है।
गदा से जुड़े रोचक तथ्य
हनुमान जी की गदा सिर्फ शक्ति का प्रतीक नहीं है। यह धर्म और सत्य के प्रति हनुमान जी की निष्ठा का भी प्रतीक मानी जाती हैं। ये हमें सिखाती है कि सच और धर्म के रास्ते पर चलने वाले को कोई हरा नहीं सकता है। हनुमान चालीसा में भी गदा का जिक्र किया गया है। भक्त हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी गदा की पूजा करते हैं।
वैदिक ज्योतिष अनुसार 28 feb को 8 बजकर 55 मिनट से सूर्य और मंगल 180 डिग्री पर आकर समसप्तक योग का निर्माण करेंगे। ऐसे में इस योग के बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं….