साउथ-साउथ मत करिए, इस साल सिनेमा वर्ल्ड में हिंदी फिल्मों का रहा दबदबा, 3200 करोड़ से ज्यादा छापे

साउथ-साउथ मत करिए, इस साल सिनेमा वर्ल्ड में हिंदी फिल्मों का रहा दबदबा, 3200 करोड़ से ज्यादा छापे

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिनेमा की दुनिया में अक्सर साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का जलवा बिखरता रहता है, खासकर बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों ने गजब का कलेक्शन किया है. हालांकि, इस साल हिंदी फिल्मों ने काफी वक्त के बाद एक बार फिर बाजी मारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में हिंदी फिल्मों ने 3200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस दौरान कई बड़ी फिल्मों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा भी है.

पुष्पा 2, बाहुबली जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई का आंकड़ा काफी ऊंचा कर दिया है, जिसके बाद से साउथ की फिल्मों की चर्चा बढ़ गई थी. अक्सर कहा जाता है कि साउथ की फिल्में कहानी, एक्शन और कमाई के मामले में हिंदी को पछाड़ चुकी है. लेकिन, इस साल ये चर्चा जितनी ज्यादा रही है, हिंदी फिल्मों का प्रभाव उससे ज्यादा रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में हिंदी फिल्मों की कुल कमाई 3235.18 करोड़ रुपए हुई है, जो सभी इंडस्ट्री से ज्यादा है.

टॉप 20 फिल्मों में बॉलीवुड मूवी

कमाल की बात ये है कि साल की टॉप 20 फिल्मों में 8 फिल्में बॉलीवुड की शामिल हैं. वहीं फिल्मों की बात की जाए, तो इस साल की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म छावा रही है, जिसने 601.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. वहीं इस फिल्म के बाद से अहान पांडे और अनीत पड्ढा की फिल्म सैयारा का नाम शामिल हैं, इस फिल्म ने 329.69 करोड़ रुपए कमाए थे.

Bollywood Vs South Films 2025 (2)

कितनी की है फिल्मों ने कमाई?

बाकी भाषा की फिल्मों की कमाई की बात करें, तो कन्नड़ ने 167.38 करोड़, मलयालम ने 716.5 करोड़ , तमिल ने 1214.9 करोड़, तेलुगु ने 1539.73 करोड़, मराठी ने 65.28 करोड़ और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों ने 562.58 करोड़ की कमाई की है. ये आंकड़ा सैकनिल्क का है. वहीं इस साल 189 हिंदी भाषा की फिल्में रिलीज हुई हैं. इसके अलावा कन्नड़ भाषा की 183 फिल्में, मलयालम भाषा की 149 फिल्में , तमिल भाषा की 220 फिल्में, तेलुगु भाषा की 206 फिल्में, मराठी भाषा की 74 फिल्में और अंग्रेजी की 120 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

Bollywood Vs South Films 2025

हिंदी के बाद किस भाषा का नंबर

हिंदी के बाद सबसे ज्यादा तेलुगू भाषा की फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने 1539.73 करोड़ रुपए की कमाई की है. लेकिन, फिर भी दोनों भाषा की फिल्मों में अंतर देखें, तो कमाई के आंकड़ों में सीधे आधे का फर्क दिख रहा है. हालांकि, अभी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो रिलीज होने को तैयार है. आने वाले वक्त में कई सारी कमाल की फिल्में रिलीज होने वाली हैं. हो सकता है तो उन फिल्मों की कमाई इस आंकड़े को बढ़ा या घटा सकती हैं.

2025 में हिंदी फिल्मों का दबदबा

बॉलीवुड ने इस साल यह साबित कर दिया कि चाहे साउथ फिल्में कितनी भी लोकप्रिय हों, हिंदी फिल्मों की कहानी, ग्लैमर और स्टार पावर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखती हैं. दर्शकों ने इस साल हिंदी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों का रुख किया और यह साबित किया कि बॉलीवुड का जादू अभी भी बरकरार है. साल 2025 के अंत तक बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा और अपडेट होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि कौन सी फिल्में और इंडस्ट्री सबसे ज्यादा कमाई में आगे रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *