फेस्टिव सीजन में बोझ ना बन जाए Personal Loan, नोट कर लें ये जरूरी बातें

फेस्टिव सीजन में बोझ ना बन जाए Personal Loan, नोट कर लें ये जरूरी बातें

पर्सनल लोन

फेस्टिव सीजन हमेशा खास होता है और इस बीच घर की सजावट, तोहफों की खरीदारी, रिश्तेदारों से मिलने-जुलने जैसा काम लगा रहता है. हर तरफ रौनक होती है लेकिन साथ ही खर्चे बढ़ जाते हैं. कई बार ये खर्चे इतने ज़्यादा हो जाते हैं कि हमारी महीने की आमदनी कम पड़ने लगती है. ऐसे में लोग अकसर पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की मदद लेने के बारे में सोचते हैं.

अगर आप भी इस दिवाली अपने बजट से बाहर जा रहे हैं और लोन लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को समझना बेहद जरूरी है. लोन से आपकी मदद तो हो सकती है, लेकिन अगर समझदारी नहीं बरती गई तो यही मदद एक बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी बन सकती है.

लोन तभी लें जब जरूरत हो

कई बार हम सिर्फ त्योहार का मजा बढ़ाने के लिए ही लोन ले लेते हैं जैसे ज्यादा महंगे गिफ्ट, नये कपड़े, या छुट्टियों की प्लानिंग. लेकिन आपको खुद से ये सवाल जरूर पूछना चाहिए कि क्या ये खर्चे वास्तव में जरूरी हैं? अगर इन खर्चों को कुछ कम किया जा सकता है या बाद में किया जा सकता है, तो लोन लेने से बचना ही बेहतर होगा.

क्या क्रेडिट कार्ड का विकल्प है?

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उस पर 30-45 दिनों के भीतर पेमेंट कर सकते हैं, तो यह लोन से बेहतर विकल्प हो सकता है. कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां फेस्टिव ऑफर्स और कैशबैक भी देती हैं. ध्यान रखें कि समय पर भुगतान करना जरूरी है, वरना भारी ब्याज देना पड़ सकता है.

जितना जरूरी हो, उतना ही उधार लें

पर्सनल लोन लेते समय अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा पैसा ले लेते हैं, ताकि थोड़ा एक्स्ट्रा हाथ में रहे, लेकिन यह थोड़ा एक्स्ट्रा बाद में ज्यादा ब्याज के रूप में भारी पड़ सकता है. इसलिए सिर्फ उतना ही उधार लें, जितना जरूरी है, और उसे जल्दी से जल्दी चुकाने की प्लानिंग करें.

लोन की अवधि छोटी रखें

पर्सनल लोन लेने का मकसद है तात्कालिक जरूरतें पूरी करना. इसलिए इसकी अवधि भी कम से कम रखें यानी 6 महीने से 1 साल के बीच. लंबे समय तक EMI देने से न सिर्फ आपका मासिक बजट बिगड़ता है, बल्कि त्योहार की खुशी भी फीकी पड़ जाती है.

बड़े वित्तीय लक्ष्यों को नुकसान ना हो

मान लीजिए आप अगले कुछ महीनों में कार, घर या बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस त्योहार में लिया गया पर्सनल लोन आपकी क्रेडिट स्कोर और लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित कर सकता है. इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें कि कहीं आज की छोटी खुशी कल की बड़ी ज़रूरत पर भारी ना पड़ जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *