पत्नी पर` बात-बात पर’ तान देता”!!` था बंदूक, डीएम ने पति का लाइसेंस ही रद्द कर दिया…

पत्नी पर` बात-बात पर’ तान देता”!!` था बंदूक, डीएम ने पति का लाइसेंस ही रद्द कर दिया…

देहरादून। मेरा पति बात-बात पर बंदूक तानकर मुझे डराता है…इस कारण मैं मानसिक दबाव में हूं। एक महिला ने जब डीएम सविन बंसल से यह शिकायत की तो उन्होंने आरोपी के शस्त्र के लाइसेंस को निलंबित कर दिया। साथ ही शस्त्र को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

रविवार को डीएम सविन बंसल ने बताया कि एक महिला ने शिकायती पत्र देकर पति के द्वारा उनको आए दिन डराने-धमकाने का आरोप लगाया। महिला के अनुसार दहेज की मांग को लेकर उसका पति शस्त्र से डराता है। डीएम ने कहा कि लोक शांति, पारिवारिक सुरक्षा की व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को निर्देशित किया है कि वह शस्त्र राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखें। वहीं, संबंधित व्यक्ति को आदेश के सापेक्ष अपना पक्ष 15 दिवस के भीतर रखने का मौका दिया है।

पति से बच्चे की शर्ट जली दंपति में मारपीट, केस दर्ज
प्रेस करते वक्त पति से बेटे की शर्ट जल गई। इस पर दंपति में कहासुनी-मारपीट हुई। मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अजबपुर कलां, हरिद्वार बाईपास रोड निवासी ऋताक्षी हूजा ने अपने पति अर्जुन हूजा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। ऋताक्षी का आरोप है कि उनका पति से तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। दोनों एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। गत 17 जुलाई सुबह ऋताक्षी ने पति अर्जुन से अपने 5 वर्षीय बेटे का की शर्ट प्रेस करने को कहा। आरोप है कि अर्जुन ने शर्ट जला दी। ऋताक्षी ने आपत्ति की तो अर्जुन ने गालियां दी व मारपीट की। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *