DK बनेंगे CM… कर्नाटक में फिर शुरू हुई चर्चा, सिद्धारमैया और शिवकुमार ने क्या कहा?

DK बनेंगे CM... कर्नाटक में फिर शुरू हुई चर्चा, सिद्धारमैया और शिवकुमार ने क्या कहा?

कर्नाटक में पावर शेयरिंग पर फिर चर्चा

कर्नाटक में समय-समय पर ये बहस उठती रहती है कि डीके शिवकुमार जल्द सिद्धारमैया की जगह मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अब एक बार फिर इसे हवा मिलने लगी है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की बातें पार्टी को नुकसान पहुंचाती हैं.

शिवकुमार के रिश्तेदार और कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व मांड्या सांसद एलआर शिवरामे गौड़ा ने कहा कि शिवकुमार राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके बाद से बहस फिर से शुरू हो गई. गौड़ा ने यह भी कहा कि ये बदलाव इसी साल नवंबर में होगा.

सिद्धामैया ने बहस को खत्म किया: शिवकुमार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा कि कुनिगल विधायक एचडी रंगनाथ समेत किसी को भी इस तरह की बात करने की इजाज़त नहीं है. मैंने कांग्रेस के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जीसी चंद्रशेखर से नोटिस जारी करने को कहा है.उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कह दिया है कि वो अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेंगे तो इसके बाद ये मामला ही खत्म हो जाता है. हम दोनों नेता पार्टी के फैसले का पालन करेंगे.

शिवकुमार ने कहा कि पावर शेयरिंग पर पर चर्चा कहां है? इस तरह की कोई भी चर्चा नहीं होनी चाहिए. इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए. सिद्धारमैया ने जो कहा है, वही अंतिम है. उनके बयान के बाद इस पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए. जो लोग इस पर बात कर रहे हैं, वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो लोग उनकी या मेरी तरफ से बात कर रहे हैं, वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

मैं 5 साल सीएम रहूंगा: सिद्धारमैया

पार्टी के अनुशासन की बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सिद्धारमैया ने कहा है कि वो हाईकमान की बात सुनेंगे. मैं भी हाईकमान की बात मानूंगा. हम अपनी पार्टी के अनुशासित सैनिक हैं. हमारे लिए पार्टी महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा था कि वो पूरे पांच साल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हमें उसका पालन करना होगा.

शिवकुमार की वजह से कांग्रेस सत्ता में: रंगनाथ

विधायक रंगनाथ ने नेतृत्व परिवर्तन की बहस को हवा देते हुए कहा था कि वो अपने राजनीतिक गुरु शिवकुमार को एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को 2023 में 224 सदस्यीय विधानसभा में 140 सीटों के साथ कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने में शिवकुमार की भूमिका को मान्यता देनी चाहिए. आज हर नेता कहता है कि कांग्रेस को 140 सीटें उनके प्रयासों से मिलीं. पार्टी आलाकमान को उनके लिए उचित स्थान और सम्मान तय करना चाहिए. वहीं मांड्या के पूर्व सांसद गौड़ा ने भी कहा कि शिवकुमार के भविष्य को लेकर कोई संदेह नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *