Dilip Prabhawalkar: तात्या बिच्छू जब बना महात्मा गांधी, संजय दत्त को इशारे पर नचाया, फिल्म ने कमाए करोड़ों

Gandhi Jayanti Best Film: आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा है. गांधी जी की जिंदगी को हर किसी के जीवन के लिए आदर्श के रूप में जाना जाता है. गांधी जी ने ना सिर्फ अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाई, बल्कि हम सभी को जीने की राह भी दिखाई. गांधी जी कि जिंदगी को बॉलीवुड में भी काफी अलग तरीके से दिखाया गया था. कई ऐसी फिल्में हैं जहां गांधी जी कि वैल्यूज को बहुत अच्छे दिखाया गया है.

जब भी गांधी जी की जिंदगी को लेकर किसी फिल्म की बात की जाती है, तो सबसे ज्यादा बॉलीवुड की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ की बात की जाती है. साल 2006 की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ को फैंस का खूब प्यार मिला था. फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, विद्या बालन और बोमन ईरानी लीड रोल में थे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस फिल्म में गांधी जी का रोल किसने अदा किया था?

बेहतरीन एक्टर ने निभाया था किरदार

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म का नेरेटिव काफी हटके था. फिल्म में गांधी जी के व्यक्तित्व को बहुत अलग ढंग से पेश किया गया था. इस फिल्म में मराठी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर दिलीप प्रभावलकर ने गांधी जी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने जिस सादगी से ये किरदार अदा किया था, वो अपने आप में कल्ट है. ये किरदार उनके निभाए गए सबसे यादगार किरदारों में से एक है. दिलीप ने इस किरदार को एक नया रंग दे दिया था.

बात करें दिलीप के करियर की तो आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि ना सिर्फ गांधी जी, बल्कि दिलीप दा ने फेमस हॉरर किरदार तात्या बिच्छू का किरदार भी अदा किया था. उन्होंने साल 1993 में आई मराठी फिल्म ‘जपटलेला’ में इस किरदार को अदा किया था. इसी फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था, जिसके बाद हिंदी पट्टी में भी इस किरदार को काफी पसंद किया गया था. आज भी इस किरदार को कल्ट माना जाता है.

कौन हैं दिलीप प्रभावलकर?

दिलीप ने अपने करियर में मराठी सिनेमा में काफी काम किया है. उन्होंने 28 किताबें लिखी हैं और अपने बच्चों की किताब बोक्या सातबंदे के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी जीता है. दिलीप को लगे रहो मुन्ना भाई में गांधी जी के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस किरदार को आज भी बॉलीवुड के सबसे आईकॉनिक गांधी किरदारों में से एक के तौर पर जाना जाता है. ये किरदार आज भी आईकॉनिक है. अगली बार जब आप लगे रहो मुन्ना भाई के गांधी जी के किरदार या फिर तात्या बिच्छू के किरदार को देखें तो आप ये सोचिएगा कि ये एक ही कलाकार है, जिन्होंने ये दोनों किरदार निभाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *