धोनी सबसे पहले पहुंचे, रोहित-विराट पर भी बड़ा अपडेट, ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये सारे क्रिकेटर्स मेहमान “ • ˌ

धोनी सबसे पहले पहुंचे, रोहित-विराट पर भी बड़ा अपडेट, ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये सारे क्रिकेटर्स मेहमान

पंत की बहन की शादी में क्रिकेटरों का मेला ( Photo: Instagram)

12 मार्च को ऋषभ पंत की बहन की शादी हैं, जिसमें शामिल होने वाले मेहमानों का तांता लगा है. अब सवाल है कि मेहमानों की उस फेहरिस्त में क्रिकेटर्स कितने हैं? सबसे पहले जिनके पहुंचने की उम्मीद थी, वो पंत की बहन की शादी की रोनक में बढ़ाने पहुंच चुके हैं. हम बात कर रहे हैं महेन्द्र सिंह धोनी की, जो कि अपनी पत्नी साक्षी के साथ मसूरी पहुंचे हैं. ये पंत के साथ धोनी का प्यार है जो उन्हें सबसे पहले वहां खींच लाया. पिछले साल जब पंत के बहन की सगाई थी तो धोनी उसमें भी शामिल हुए थे. धोनी के अलावा रोहित और विराट के भी मसूरी पहुंचने पर बड़ा अपडेट है.

रोहित-विराट आएंगे! धोनी सबसे पहले पहुंचे

ऐसी खबर है कि ऋषभ पंत की बहन की शादी का रोहित-विराट भी हिस्सा बन सकते हैं. उनके अलावा ICC चैयरमैन जय शाह को भी पंत ने बहन की शादी में आमंत्रित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी के 12 मार्च को ही मसूरी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. कुल मिलाकर ऋषभ पंत की बहन की शादी में क्रिकेट जगत के नामी गिरामी चेहरों का मेला लगता दिख सकता है.

ये भी पढ़ें

पंत की बहन की शादी में कौन-कौन क्रिकेटर पहुंचा?

पंत की बहन की शादी वो महफिल बन सकती है जहां भारतीय क्रिकेट के 3 बड़े चेहरे- धोनी, रोहित और विराट- एक ही जगह पर खड़े दिख सकते हैं. इनके अलावा जो क्रिकेटर्स शादी के लिए मसूरी पहुंच चुके हैं उनमें सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा जैसे बड़े नाम हैं. वहीं ऐसे और जिनके पहुंचने की अभी संभावना है उनमें शुभमन गिल और पंत के कुछ दूसरे क्रिकेट साथी हो सकते हैं.

रैना और शॉ ने तस्वीरें की शेयर

ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी के लिए मसूरी पहुंचे क्रिकेटरों ने अंदर की तस्वीरें भी पोस्ट करनी शुरू कर दी है. रैना ने इंस्टाग्राम पर धोनी और उनकी पत्नी के अपनी फैमिली की तस्वीर पोस्ट की. वहीं पृथ्वी शॉ ने इंस्टा स्टोरी में धोनी, रैना और उनकी फैमिली के साथ फोटो शेयर की.

लड़की के भाई के साथ धोनी का धांसू डांस

शादी में पहुंचे धोनी का डांस भी जबरदस्त वायरल हो रहा है. उन्होंने दमादम मस्त कलंदर गाने पर अपने डांस का जलवा बिखेरा, जिसमें रैना और खुद लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत ने भी अच्छा साथ दिया.

खैर अभी तो पार्टी शुरू हुई है. जैसी की खबर है अगर रोहित-विराट भी इस समारोह का हिस्सा बनते हैं तो फिर जश्न और जोर का मनेगा और उसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होंगे.