धोनी और पत्नी साक्षी ने ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहनी ऐसी ड्रेस, ढोल-ताशों पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO “ • ˌ

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन 12 मार्च को मसूरी में शादी के बंधन में बंध गईं. भारतीय क्रिकेट के कई सितारे भी इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी के साथ इस दौरान मौजूद रहे. हर रस्म को दोनों ने जमकर एन्जॉय किया. अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चला है कि उन्होंने शादी में कैसी ड्रेस पहनी थी? इतना ही नहीं, एक वीडियो में धोनी की पत्नी शादी के दौरान बज रहे ढोल-ताशों पर डांस करती हुई दिखीं.

शादी में पहनी ऐसी ड्रेस

महेंद्र सिंह धोनी शादी के दिन ऋषभ पंत के साथ दिखे. इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का कुर्ता पहना हुआ था. वहीं पंत भी गुलाबी रंग के कुर्ते के साथ एक जैकेट पहने नजर आए. दूसरी ओर, धोनी की पत्नी साक्षी हरे रंग की ड्रेस में दिखीं. साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो ढोल-ताशों पर डांस करते हुए दिख रही हैं. इससे पहले धोनी और साक्षी सिंगर हार्डी संधु के साथ गाते और डांस करते दिखे थे. वहीं धोनी अपने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आए थे.

मसूरी में हुए भव्य शादी समारोह में पंत की बहन परिवार, दोस्तों और क्रिकेट सितारों की मौजूदगी में जीवन भर के रिश्ते में बंध गई हैं. ऋषभ पंत ने धूमधाम से अपनी बहन की शादी की. इस शादी में संगीत के सितारों ने अपने गानों से समा बांधा. शादी से पहले ही मेहंदी और हल्दी की रस्में हुईं, जिसमें ऋषभ पंत ने अपनी बहन और जीजा अंकित चौधरी के साथ जमकर मस्ती की.

आईपीएल में दिखेंगे दोनों सितारे

ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल शादी की रस्मों में व्यस्त थे. लेकिन जल्दी ही दोनों सितारे आईपीएल में नजर आएंगे. 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान धोनी चेन्नई सुपर किंग्स, वहीं पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. इस दौरान धोनी पीली जर्सी में मैदान में उतरेंगे. वहीं इसके अगले दिन 24 मार्च को लखनऊ की टीम दिल्ली से भिड़ेगी. बता दें कि सीएसके ने धोनी को इस 18वें सीजन के लिए 4 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं एलएसजी ने पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई थी. साथ ही उन्हें नए सीजन में टीम की कप्तानी भी सौंपी है.