
जीतन राम मांझी से मुलेक धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी.
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है. पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन किया जा रहा है. हर एक पार्टी अपना-अपना वोट बैंक साधने में लगी हुई है. हालांकि अभी तक NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का कोई फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आया है.
इस बीच बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार (5 अक्टूबर) को जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे. तीनों नेताओं और मांझी के बीच यह बैठक बंद कमरे में हुई. बैठक में नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई.
‘सब ऑल इज वेल है…’
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए माझी ने बताया कि हमने सीट बंटवारे के बारे में बातचीत की और जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए में सब ऑल इज वेल (all is well) है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में चुनाव पूरी तरह से फेयर होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: On meeting with Deputy Chief Minister Samrat Choudhary, Union Minister Dharmendra Pradhan, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, “We had talks regarding seat sharing and soon seats will be distributed, and all is well.” pic.twitter.com/v0C4jt1fD7
— ANI (@ANI) October 5, 2025
NDA में सीट शेयरिंग पर मंथन तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. उससे पहले NDA ने सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी है. NDA में शामिल सभी दलों के बीच सीटों को लेकर समन्वय बैठाना एक बड़ी चुनौती है. खबर है कि जीतन राम मांझी 15 से 20 सीटों की मांग कर रहे हैं. लेकिन एनडीए मांझी की पार्टी को 7 से 10 सीटें ही देना चाहता है. साल 2020 के चुनाव में मांझी की पार्टी ‘हम’ ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में इस बार भी एनडीए मांझी को 7 से 10 सीटें देना चाहता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज पटना आवास पर हमारे साथी केंद्रीय मंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान जी,विनोद तावडे जी,बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से मुलाकात हुई।
इस दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा हुई।@dpradhanbjp @TawdeVinod @samrat4bjp pic.twitter.com/31o07OCc36— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 5, 2025
‘बहुत जल्द सब कुछ क्लियर हो जाएगा’
बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी अपने सभी सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर आपसी सहमति बनाने की कवायद में लगी हुई है. रही है. इसलिए बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी पटना पहुंचे हैं. इसी को लेकर आज धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने HAM पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर बात की. मांझी का कहना है कि बहुत जल्द सब कुछ क्लियर हो जाएगा, सब ऑल इज वेल है.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिले धर्मेंद्र प्रधान
इससे पहले बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ही राजधानी पटना में JDU नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की थी. इसके बाद वो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे थे. बीते 28 सितंबर को धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधान जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात करेंगे ताकि NDA के भीतर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो सके.