हिमाचल में भारी बर्फबारी से तबाहीः 4 लोगों की मौत, 3 NH सहित 233 रोड ठपअटल टनल बंद “ • ˌ

Heavy snowfall causes devastation in Himachal: 4 people dead, 233 roads including 3 NHs blocked...Atal tunnel closed
Heavy snowfall causes devastation in Himachal: 4 people dead, 233 roads including 3 NHs blocked…Atal tunnel closed

इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते दो रोज से लगातार बर्फबारी (Himachal Snowfall) का दौर जारी है. शिमला के नारकंडा, मनाली की अटल टनल सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बर्फबारी होती रही. अटल टनल के पास मंगलवार रात को भी बर्फ गिरी है. यहां पर अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. मनाली के सोलांग तक ही सैलानियों की आवाजाही हो रही है. फिलहाल, आगे बर्फबारी अधिक हुई है.

उधर, बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे सहित राज्य में 233 सड़कें बंद हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एम.के. सेठ ने को बताया कि शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे भरे हैं. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध है. पूरे राज्य में कुल 233 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है.

शिमला में सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद का नजारा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि अटल सुरंग के पास फंसे लगभग 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया.

खबरों के अनुसार, बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए. प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में सबसे ज़्यादा 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कें बंद हैं. इसने बताया कि बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. शर्मा ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें.

शिमला के नारकंडा में मंगलवार को भी बर्फ गिरती रही.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में होने वाली बर्फबारी सेब के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि इससे मिट्टी को नमी मिलती है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद को संभालने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए दो ‘स्नो ब्लोअर’ समेत कुल 268 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कहां कहां हुई बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार, खदराला में 24 सेमी बर्फबारी हुई. इसके बाद सांगला में 16.5 सेमी, शिल्लारू में 15.3 सेमी, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेमी, कल्पा में 14 सेमी, निचार में 10 सेमी, शिमला में 7 सेमी, पूह में 6 सेमी और जोत में 5 सेमी तक बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा विशेषकर शिमला में कुछ स्थानों पर शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तथा शनिवार को बारिश की संभावना अधिकतम होगी. मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.